Amritsar News: पंजाब के अमृतसर में बुधवार सुबह 11:30 बजे हुए एक गैंगवार में गैंगस्टर जरनैल सिंह (Gangster Jarnail Singh) की मौत हो गई. अमृतसर देहात के एसएसपी सतिंदर सिंह ने एबीपी न्यूज से बातचीत में इसकी पुष्टि की है. SSP ने बताया कि ये घटना सठियाला गांव में हुई, जहां जरनैल सिंह के विरोधी गैंग से तीन हमलावरों ने गोलीबारी शुरू कर दी, जिसमें उसकी मौत हो गई. इस दौरान का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है जिसके आधार पर आगे की जांच शुरू कर दी गई है.


जरनैल सिंह पर चलाई अंधाधुंध गोलियां


गैंगस्टर जरनैल सिंह पर हमलावरों ने करीब 24 गोलियों चलाई. मृतक जरनैल सिंह गोपी घनश्यामपुरिया गैंग का सदस्य बताया जा रहा है. घटना का जो सीसीटीवी फुटेज सामने आया है उसमें 4 हमलावार घटना को अंजाम देते हुए दिखाई दे रहे है. जिन्होंने करीब 15 मिनट तक फायरिंग कर जरनैल सिंह को मौत के घाट उतार दिया. फुटेज में देखा जा सकता है कि जरनैल सिंह जैसे ही दुकान से बाहर निकलता है. हमलावर उसपर ताबड़तोड़ गोलियां चला देते है. जिससे जरनैल सिंह की मौके पर ही मौत हो जाती है. हमलावर एक स्विफ्ट कार में सवार होकर आए थे. बताया जा रहा है कि जरनैल सिंह किसी काम से जा रहा था. इस दौरान हमलावरों ने मौका देखकर उसे मौत के घाट उतार दिया.  


4 गैंगस्टर्स की 2 दिन पहले हुई थी गिरफ्तारी


आपको बता दें कि पंजाब की एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स ने दो दिन पहले ही गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग के 4 शूटरों को गिरफ्तार किया था. जिस समय इन गैंगस्टरों को गिरफ्तार किया गया उस समय वो कहीं हमला करने की तैयारी कर रहे थे. इस आरोपियों के पास से 6 पिस्टल सहित 26 जिंदा कारतूस बरामद किए गए थे. इन शूटरों की पहचान महफूज उर्फ विशाल खान निवासी डेराबस्सी सैदपुरा, मंजीत उर्फ गुरी डेराबस्सी खेड़ी गुजरां, अंकित नारायणगढ़ पंचकूला, गोल्डी खीरी पंचकूला के रूप में हुई थी. 


यह भी पढ़ें: Punjab Politics: सुखबीर सिंह बादल का CM भगवंत मान को चैलेंज, बोले- 'अगर हिम्मत है तो...'