Watch: पंजाबी सिंगर के गाने पर डांस करता दिखा गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का भाई, सिद्धू मूसेवाला के पिता ने दिया ये रिएक्शन
Lawrence Bishnoi Brother Video: सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह ने कहा है कि पंजाब सरकार कह रही थी कि अनमोल बिश्नोई को डिटेन किया हुआ है, अगर उसे डिटेन किया है तो ये बाहर खुले में कैसे नाच रहा है.
![Watch: पंजाबी सिंगर के गाने पर डांस करता दिखा गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का भाई, सिद्धू मूसेवाला के पिता ने दिया ये रिएक्शन Gangster Lawrence Bishnoi brother Anmol Bishnoi Video Viral Sidhu Musewala father Balkaur Singh Watch Watch: पंजाबी सिंगर के गाने पर डांस करता दिखा गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का भाई, सिद्धू मूसेवाला के पिता ने दिया ये रिएक्शन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/19/ae5e36a6e6471790ba22240b5f7c473d1681920456761367_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Sidhu Moosewala Father On Anmol Bishnoi Video: पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या को लगभग 11 महीने हो चुके हैं और बीच-बीच इस मामले से जुड़ी खबरें आती रहती हैं. अब सिद्धू मूसेवाला की मौत पर दुख जताने वाले पंजाबी गायक करण औजला (Karan Aujla) और शैरी मान (Sharry Mann) का एक वीडियो सामने आया है. इन दोनों वीडियो में करण औजला और शैरी मान एक समारोह में गीत गाते हुए और नाचते हुए दिखाई दे रहे हैं. इनके साथ गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi) का भाई अनमोल बिश्नोई भी नाचता हुआ नजर आ रहा है. हालांकि, वीडियो में नाचता दिख रहा युवक अनमोल बिश्नोई है या नहीं, इसकी पुष्टि एबीपी न्यूज़ नहीं करता है.
वहीं वीडियो के सामने आने के बाद सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह ने सरकार पर सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने कहा है कि पंजाब सरकार कह रही थी कि अनमोल बिश्नोई को डिटेन किया हुआ है, अगर उसे डिटेन किया है तो ये बाहर खुले में कैसे नाच रहा है. बलकौर सिंह ने कहा कि उन्हें बहुत अफसोस है कि पहले सरकार ने गोल्डी बराड़ और अनमोल बिश्नोई को डिटेन करने की बात कही थी. गोल्डी बराड़ को लेकर पंजाब के सीएम ने भी कहा था कि उसे पकड़ लिया है, पर सरकार का ये पहले ही झूठ पकड़ा जा चुका है.
गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का भाई भाग चुका है विदेश
बलकौर सिंह ने कहा कि अब अनमोल बिश्नोई के अमेरिका में एक समारोह के वीडियो में दिखने से साफ पता चलता है कि सरकार कितनी बचकानी हरकतें कर रही हैं, जिसे उनका मन बेहद दुखी हुआ है. उन्होंने कहा कि सरकार इतने बड़े झूठ कैसे बोल सकती है. हालांकि, इस वीडियो पर पंजाब सरकार या भारत सरकार की कोई भी प्रतिक्रिया नहीं आई है. ये वीडियो कब का है, एबीपी न्यूज़ इसकी पुष्टि नहीं करता है. अनमोल बिश्नोई गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का भाई है और वो नकली पासपोर्ट पर कुछ साल पहले विदेश भाग चुका है.
ये भी पढ़ें- Punjab: चरणजीत सिंह अटवाल ने दिया अकाली दल से इस्तीफा, बेटे के BJP में शामिल होने के बाद उठाय कदम
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)