Sidhu Moose Wala: पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या के आरोपी गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को पंजाब पुलिस ने किया गिरफ्तार. बुधवार को मानसा की एक अदालत ने 22 जून तक गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को पंजाब पुलिस के हिरासत में भेज दिया है. लॉरेंस को कड़ी सुरक्षा के बीच सुबह करीब चार बजकर 40 मिनट पर जिला सिविल अस्पताल में मेडिकल जांच के बाद मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया. पुलिस रिमांड हासिल करने के बाद पंजाब पुलिस बिश्नोई को खरड़ स्थित सीआईए स्टाफ कार्यालय ले गई जहां उससे पूछताछ की जाएगी.
दरअसल सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में एसआईटी और एजीटीएफ लॉरेंस बिश्नोई से पूछताछ करेंगे. एसआईटी का कहना है कि लॉरेंस से पूछताछ में मूसेवाला हत्याकांड के जरूरी सुराग मिल सकते हैं. जिससे हत्या में शामिल हमलावरों की गिरफ्तारी हो सकती है. अभी तक पुलिस ने केवल उन लोगों को गिरफ्तार किया है जो हथियार देने और रेकी करने के संदेह में हैं.
कोर्ट ने पंजाब पुलिस को यह सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया है कि आरोपी की मेडिकल जांच दिल्ली छोड़ने से पहले और पंजाब के संबंधित सीजेएम कोर्ट के समक्ष पेश करने से पहले कानून/नियमों के अनुसार की जाए. बता दें कि पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की 29 मई को पंजाब के मानसा जिले में अज्ञात हमलावरों द्वारा गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई थी, जो कथित तौर पर लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़े थे.
ये भी पढ़ें-
Punjab News: सीएम भगवंत मान का बड़ा एलान, दिल्ली एयरपोर्ट से पंजाब के लिए 15 जून से चलाई जाएंगी वोल्वो बसें
Sidhu Moose Wala: सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में पहला शार्प शूटर हरकमल रानू गिरफ्तार, दावा- परिवार ने खुद पुलिस को सौंपा