पंजाब के गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या में शामिल होने के संदेह में संदिग्ध गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने बुधवार को दिल्ली हाई कोर्ट से अपनी याचिका वापस ले ली है. दिल्ली हाई कोर्ट में डाली गई इस याचिका में उसने पंजाब पुलिस द्वारा ‘फर्जी मुठभेड़’ की आशंका के चलते आवश्यक सुरक्षा देने का अनुरोध किया था. माना जा रहा है कि दिल्ली हाई कोर्ट से याचिका को वापस लेने के बाद अब बिश्नोई यही याचिका पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट में दायर करेगा.


बिश्नोई के वकील ने न्यायमूर्ति स्वराना कांता शर्मा के सामने कहा कि वह याचिका को वापस लेना चाहते हैं और पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय के समक्ष इसे दर्ज करना चाहते हैं. इसी के साथ अदालत ने याचिका को वापस लेने के रूप में खारिज कर दिया. वहीं दिल्ली सरकार के वकील संजय लाउ ने कहा कि याचिका दिल्ली में बनाए रखने योग्य नहीं थी. दिल्ली हाई कोर्ट में याचिका ने तिहार जेल प्राधिकरण और दिल्ली पुलिस को यह सुनिश्चित करने के लिए मांगी कि पंजाब पुलिस सहित किसी भी अन्य राज्य पुलिस को अपनी हिरासत देने से पहले वीडियोग्राफी सहित आवश्यक उपाय किए जाएं.


Sidhu Moose Wala की हत्या ने पंजाब के पुराने घावों को कुरेद दिया, पहले भी कई कलाकारों का हुआ है मर्डर


इससे पहले भी बिश्नोई ने पहले एनआईए कोर्ट में अपने फर्जी एनकाउंटर की आशंका को लेकर याचिका दायर की थी, लेकिन अदालत ने कोई आदेश देने से इनकार कर दिया था. अब इस मामले को लेकर बिश्नोई ने पहले यहां एक जिला अदालत से संपर्क किया था जिसमें उसकी याचिका पर सुनवाई करने से इनकार कर दिया गया था. बिश्नोई महाराष्ट्र संगठित अपराध नियंत्रण अधिनियम (मकोका) के तहत दर्ज एक मामले के सिलसिले में तिहाड़ जेल में बंद है और मंगलवार को दिल्ली पुलिस के विशेष प्रकोष्ठ की तीन दिन की हिरासत में भेज दिया गया.


Sidhu Moose Wala की हत्या के बाद घायल दोस्तों की बढ़ाई गई सुरक्षा, अस्पताल में चल रहा है इलाज