(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Rajesh Dogra Mohali: मोहाली में शॉपिंग मॉल के बाहर चलीं अंधाधुंध गोलियां, गैंगस्टर राजेश डोगरा को उतारा मौत के घाट
Rajesh Dogra Jammu: मोहाली में शॉपिंग मॉल के बाहर बदमाशों ने अंधाधुंध फायरिंग कर गैंगस्टर राजेश डोगरा को मौत के घाट उतार दिया. पुलिस सीसीटीवी कैमरे खंगालकर आरोपियों की पहचान में जुटी है.
Punjab News: पंजाब के मोहाली में सोमवार को एक शॉपिंग मॉल के बाहर फायरिंग का सनसनीखेज मामला सामने आया है. मोहाली में एयरपोर्ट रोड पर सेक्टर-67 के CP-16 शॉपिंग मॉल के बाहर दो गाड़ियों में सवार होकर आए बदमाशों मे करीब 19 राउंड फायरिंग की, जिसका सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है. बदमाश जम्मू के गैंगस्टर राजेश डोगरा उर्फ मोहन की हत्या करने के लिए आये थे. राजेश डोगरा को करीब 10 गोलियां मारी गईं, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
मृतक गैंगस्टर राजेश डोगरा उर्फ मोहन के खिलाफ जम्मू के अलग-अलग थानों में विभिन्न मामले दर्ज थे. कुछ दिन पहले ही वो जमानत पर बाहर आया था. अचानक हुई गोलीबारी से इलाके में दहशत का माहौल है. वहीं फायरिंग की घटना की सूचना मिलते ही पुलिस तुरन्त मौके पर पहुंची. पुलिस को मौके से 19 कारतूस बरामद हुए हैं. सड़क पर मृत पड़े राजेश डोगरा के सिर पर गोलियों की गहरे जख्म थे, जिससे खूब बह रहा था.
सीसीटीवी कैमरे खंगालने में जुटी पुलिस
पुलिस घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगालने में जुटी हुई है. आरोपियों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है. आईजी पंजाब पुलिस जसकरन सिंह के अनुसार मृतक जम्मू-कश्मीर का रहने वाला था. गैंगवार के चलते हत्या की आशंका जताई जा रही है. जिस समय राजेश डोगरा को गोली मारी गई वो फोन पर बात कर रहा था, उसके साथ दो अन्य लोग भी थे.
दो गाड़ियों में सवार होकर आए थे बदमाश
हमलावर 2 गाड़ियों एक हुंडई क्रेटा और एक टोयोटा इनोवा में सवार होकर आए थे. उन्होंने अपनी गाड़ियों से बाहर निकलकर राजेश डोगरा अंधाधुंध फायरिंग की और महज कुछ सेंकड में ही भाग गए. वहीं पुलिस ने डोगरा के साथ मॉल में गए 2 लोगों में से एक को हिरासत में ले लिया. इसके साथ 5 हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.
यह भी पढ़ें: Gurugram News: गुरुग्राम में खाना खाने के बाद खाया माउथ फ्रेशनर, मुंह से आया खून