(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Punjab Crimeमूसेवाला की हत्या करने वाले गैंस्टर्स की मौत पर जश्न, वीडियो वायरल होते ही 7 पुलिसवालों पर कार्रवाई, 5 गिरफ्तार:
गोइंदवाल जेल का एक वीडियो सामने आया जिसमें आरोपी मनदीप सिंह तूफान और मनमोहन की हत्या का जश्न मना रहे है. जिसपर कार्रवाई करते हुए 7 पुलिस अधिकारियों को निलंबित किया गया और 5 को गिरफ्तार किया गया.
Punjab News: पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या के आरोप में गोइंदवाल जेल में बंद जग्गू भगवानपुरिया के 2 साथियों मनदीप सिंह तूफान और मनमोहन की हत्या की बाद एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में लॉरेंस बिश्नोई गैंग के सदस्य हत्या की जिम्मेदारी लेते हुए जश्न मनाते हुए दिख रहे है. वीडियो सामने आने के बाद गोइंदवाल साहिब जेल अधीक्षक इकबाल सिंह बराड़, अतिरिक्त अधीक्षक विजय कुमार और जसपाल सिंह खैरा सहित सात जेल अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया है और 5 को गिरफ्तार भी किया गया.
वीडियो वायरल होने के बाद की गई कार्रवाई
गोइंदवाल जेल में गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया के दो गुर्गो बटाला के मनदीप सिंह उर्फ तूफान और बुढलाडा के मनमोहन सिंह उर्फ मोहना की मौत हो गई थी. जेल के अंदर ही लॉरेंस बिश्नोई गैंग के गुर्गों ने उनकी हत्या कर दी थी. जिसके बाद रविवार को सोशल मीडिया पर एक वीडिया वायरल हुआ इस वीडियो 26 फरवरी को जेल में हुई गैंगवार को लेकर सचिन भिवानी और उसके साथी बातचीत करते हुए दिखाई दे रहे है. वीडियो वायरल होने के बाद कार्रवाई करते हुए जेल अधीक्षक इकबाल बराड़, अतिरिक्त जेल अधीक्षक विजय कुमार, सहायक जेल अधीक्षक हरीश कुमार, एएसआई जोगिंदर सिंह और एएसआई हरचंद सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया. वही अतिरिक्त जेल अधीक्षक जसपाल सिंह खैरा और हेड कांस्टेबल सविंदर सिंह को निलंबित कर दिया गया.
आईजी सुखचैन सिंह गिल ने दी जानकारी
पुलिस मुख्यालय के आईजी सुखचैन सिंह गिल ने रविवार को प्रेसवार्ता कर पूरी मामले के बारे में जानकारी दी. उन्होंने कहा कि पुलिस ने जांच के जेल अधिकारियों की लापरवाही और वीडियो को लेकर मिलीभगत साबित होने के बाद मामला दर्ज किया गया है, साथ ही आरोपी कैदियों को प्रोडक्शन वारंट पर लाया जाएगा. वही गोइंदवाल साहिब जेल के पूरे मामले को लेकर विभिन्न धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज कर ली गई है. सचिन भिवानी, मनप्रीत सिंह उर्फ भाऊ, अंकित सेरसा, कुलदीप, राजिंदर उर्फ जोकर, दीपक उर्फ मुंडी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.
यह भी पढ़ें: Droupadi Murmu Punjab Visit: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 9 मार्च को आ रही हैं पंजाब, जानिए क्या है वजह