Crime News: विदेशों से ऑपरेट होने वाले गैंगस्टरों के सोशल मीडिया अकाउंट पर अब कसेगा शिकंजा, हर 20 मिनट में होते है अपडेट
Punjab Crime News: वारदातों के बाद तुरन्त स्टेटस अपलोड़ करने वालों, उसका क्रेडिट लेने वाले गैंगस्टरों के सोशल मीडिया अकाउंट पर अब कार्रवाई की तैयारी है.
Punjab News: विदेशों से ऑपरेट होने वाले गैंगस्टरों के सोशल मीडिया अकाउंट पर अब शिकंजा कसने वाला है. सीआईए ने विदेशों से ऑपरेट हो रहे गैंगस्टरों के सोशल मीडिया अकाउंट आइडेंटिफाई किया है. 1200 से ज्यादा अकाउंट रडार पर आ गए है जिसमें से 283 अकाउंट गैंगस्टर ऑपरेट कर रहे है. इनमें से 37 गैंगस्टर, पंजाब, हरियाणा और राजस्थान के है. इन सोशल मीडिया अकाउंट पर वारदातों को अंजाम देने के बाद तुरन्त स्टेटस अपलोड़ कर दिए जाते है. अब काउंटर इंटेलिजेंस ने केंद्रीय एजेंसियों के सहयोग से इन सोशल मीडिया अकाउंट कार्रवाई करने की तैयारी की है.
हर 20 मिनट में अपडेट होते है अकाउंट
आपको बता दें कि हर 20 मिनट में ये सोशल मीडिया अकाउंट अपडेट होते है. कई सालों पहले मारे गए गैंगस्टरों के नाम पर भी ये सोशल मीडिया अकाउंट चलाए जा रहे है. डीजीपी पंजाब गौरव यादव के आदेश पर काउंटर इंटेलिजेंस ने गैंगस्टरों के सोशल मीडिया अकाउंट पर बैन करने की प्रक्रिया शुरू की है. ऐसे मामले बढ़ते जा रहे है जिसमें गैंगस्टर फिरौती, वसूली और वारदातों का क्रेडिट लेने के लिए लोगों को धमकाने के लिए सोशल मीडिया अकाउंट का सहारा ले रहे है.
गैंगस्टरों की गतिविधियों पर पैनी नजर
डीजीपी पंजाब गौरव यादव ने बताया कि पुलिस ने गैंगस्टरों के फर्जी पासपोर्ट बनाने वाला गिरोह पकड़ा है. जो इसी कड़ी का नतीजा है. डीजीपी ने कहा हर गैंगस्टर की गतिविधि पर चाहे वो देश में हो या विदेश में सबपर हमारी कड़ी नजर है. सोशल मीडिया पर गैंगस्टरों की पहचान कर शिकंजा कसा जा रहा है.
किसके कितने फॉलोअर्स
आपको बता दें कि गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई जिसपर पंजाब, हरियाणा और राजस्थान में कई आपराधिक मामले दर्ज है, उसके फेसबुक पेज पर 11,087 फॉलोअर्स है. इसके अलावा विक्की गौंडर 3 फेसबुक अकाउंट है, एक पेज पर 32,000 से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. वही गैंगस्टर सुखी विधिपुरिया के फेसबुक पर 1300 से ज्यादा फ्रेंड्स है, इसके अलावा सुक्खा काहलवां का पेज उसकी मौत के बाद भी एक्टिव रहा उसके 1300 से ज्यादा फ्रेंड्स हैं. गैंगस्टर जगदीप सिंह उर्फ जग्गू भगवानपुरिया के भी 3,685 फॉलोअर्स हैं.
यह भी पढ़ें: Jalandhar Bypoll: अकाली-बसपा के उम्मीदवार सुखविंदर कुमार सुक्खी का दावा, ‘आप और कांग्रेस की होगी जमानत जब्त’