Haryana News: हरियाणा के बहुचर्चित एयर होस्टेस गीतिका सुसाइड केस में आज फिर सुनवाई की जाएगी. राउज एवेन्यू कोर्ट आज मामले में आरोपी हरियाणा के पूर्व गृह राज्यमंत्री और वर्तमान में हलोपा से सिरसा विधायक गोपाल कांडा को लेकर बड़ा फैसला सुना सकती है. इस केस में मुख्य आरोपी गोपाल कांडा के अलावा MDLR कंपनी की मैनेजर अरुणा चड्‌ढा भी आरोपी हैं. इसी मामले को लेकर पहले कांडा 18 महीने की सजा काट चुके है. आज आने वाले कोर्ट के फैसले पर उनका राजनीतिक भविष्य टिका हुआ है.


दोषी हुए तो जाएगी विधायकी
राउज एवेन्यू कोर्ट आज गीतिका सुसाइड केस में फैसला सुनाएगी अगर कांडा इस मामले में दोषी पाए जाते है तो उनको जेल तो होगी ही, साथ ही उनकी विधायकी भी चली जाएगी. आपको बता दें कि जिस समय से मामला सामने आया है उस समय कांडा मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्‌डा की सरकार में गृह राज्यमंत्री थे. सुसाइड केस में नाम आने के बाद उन्हें पद छोड़ना पड़ा था और 18 महीने की सजा काटनी पड़ी थी. वहीं बात फिलहाल की करें तो गोपाल कांड बीजेपी-जेजेपी की सरकार को अपना समर्थन दे रहे है. गोपाल कांडा के भाई गोविंद कांडा भी बीजेपी में है. उन्होंने ऐलनाबाद सीट से उपचुनाव लड़ा था. हालांकि इस चुनाव में उनकी हार हुई थी. वहीं गोपाल कांडा की पार्टी हलोपा एनडीए में भी शामिल है.  


साल 2012 में एयर होस्टेस गीतिका ने किया था सुसाइड 
आपको बता दें कि 5 अगस्त 2012 को एयर होस्टेस गीतिका शर्मा ने सुसाइड किया था. इस दौरान उन्होंने एक सुसाइड नोट छोड़ा था जिसमें उसने अपनी मौत के लिए गोपाल कांडा और MDLR कंपनी की मैनेजर अरुणा चड्‌ढा को जिम्मेदारी ठहराया था. गीतिका ने गोपाल कांडा पर दुष्कर्म और अप्राकृतिक यौन संबंध के भी आरोपी लगाए थे. वहीं गीतिका की मौत के करीब छह महीने बाद उनकी मां अनुराधा शर्मा ने भी सुसाइड कर लिया था.  


यह भी पढ़ें: हरियाणा और पंजाब में कल से भारी बारिश का अलर्ट, IMD ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट, आज ऐसा रहेगा मौसम