Valentine Week 2023: जर्मनी की लड़की ने हरियाणा के लड़के से रचाई शादी, बड़ी दिलचस्प है ये Love Story
सोनीपत के मुंडलाना गांव में जर्मनी से आई एक लड़की ने शादी रचाई है. उसका कहना है कि उसे भारत का खान-पान, रहन-सहन और फिल्में बहुत अच्छी लगती है. वही विदेशी बहु को देखते के लिए उनके घर पहुंच रहे है.
Haryana News: हरियाणा के सोनीपत जिले के एक युवक की शादी इन दिनों सुर्खियों में है. सुर्खियों में होने की वजह है जर्मनी से आई बहु. सोनीपत जिले के मुंडलाना गांव के रहने वाले युवक ने जर्मन की पीयामलीना से शादी रचाई है. दोनों की मुलाकात जर्मन में हुई थी. वही अब शादी करने के लिए जर्मन की पीयामलीना हरियाणा आई तो यहां का रहन-सहन और कल्चर देखकर शादी करने का फैसला कर लिया. विदेश बहु को अब हरियाणा की संस्कृति खूब भा रही है.
जर्मनी के स्टेशन पर हुई थी दोनों की मुलाकात
सोनीपत जिले के मुंडलाना गांव का रहने वाला सुमित साल 2020 में पढ़ाई के लिए जर्मनी गया था. इस दौरान साल 2021 में सुमित की मुलाकात एक स्टेशन पर जर्मनी की पीयामलीना से हुई. दोनों ने मोबाइल नंबर एक्सचेंज किए और फिर दोनों में बातचीत होने लगी. पीयामलीना उस समय रूस से पढ़ाई कर रही थी. इसलिए दोनों की वॉट्सऐप के जरिए बातचीत होने लगी, फिर पढ़ाई खत्म कर जर्मनी लौटने के बाद पीयामलीना और सुमित दो साल तक एक दूसरे को डेट करते रहे. पीयामलीना का कहना था कि उसे भारत की संस्कृति और खान-पान बहुत पसंद है.
भारत धूमने आई थी पीयामलीना
जर्मनी की पीयामलीना ने सुमित के परिवार से भारत आकर मिलने की इच्छा जताई, उसके बाद जब पीयामलीना भारत आई तो उसने सुमित के परिवार से मुलाकात की. सुमित के परिवार को भी पीयामलीना पसंद आ गई और परिवार ने कोर्ट में दोनों की शादी करवा दी. शादी के बाद पीयामलीना का कहना है कि उसे इंडिया बहुत पसंद है, यहां का खान-पान, रहन-सहन और फिल्में भी उसे खूब पसंद है, शायद इसी वजह से वो सुमित के इतना करीब आ गई कि शादी करने की ठान ली. जर्मनी बहु को देखने के लिए आसपास के लोग सुमित के घर पहुंच रहे है. सुमित के परिवार का कहना है कि उन्होंने जर्मनी बहू पर कोई बंदिश नहीं लगाई, जिसमें उसकी खुशी है वो उसके साथ खुश रहते है.
यह भी पढ़ें: Delhi Mumbai Expressway: कल से दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर फर्राटा भरेंगे वाहन, PM मोदी करेंगे उद्घाटन