Punjab News: अमृतसर में स्वर्ण मंदिर के पवित्र स्थल में आज एक शख्स अवैध तरीके से घुस गया. यह शख्स पीतल का जंगला फांदकर अंदर घुसा. दरबार साहिब में इसी जगह पवित्र श्री गुरु ग्रंथ साहिब का प्रकाश है और संगत माथा टेकती है. हालांकि, वह पवित्र ग्रंथ तक नहीं पहुंच पाया. उसे SGPC के सेवादारों ने वहीं क़ाबू कर लिया.


बताया जा रहा है कि शख्स किसी बेअदबी की घटना को अंजाम देने वाला था लेकिन वहां मौजूद सेवादारों ने उसे काबू कर लिया. जानकारी के मुताबिक, आक्रोशित भीड़ ने बेअदबी करने वाले शख़्स की पीट पीट कर हत्या कर दी. पुलिस और एसजीपीएस और अब इस बात की जानकारी जुटा रही है कि वह शख्स कौन था और उसका मकसद किया था. बता दें कि सवर्ण मंदिर में रोजाना हजारों की संख्या में श्रद्धालु स्वर्ण मंदिर घूमने आते हैं.


देश के सबसे प्रतिष्ठित धार्मिक केंद्रों में से एक है यह मंदिर


स्वर्ण मंदिर देश के सबसे प्रतिष्ठित धार्मिक केंद्रों में से एक है. भारतीय पर्यटकों के साथ साथ यहां विदेशी पर्यटकों को भी घूमते हुए देख सकते हैं. स्वर्ण मंदिर ने पंजाब के स्वर्णिम इतिहास में एक अभिन्न भूमिका निभाई है. इसका निर्माण 1581 में शुरू हुआ और काम पूरा करने में लगभग आठ साल लग गए. मंदिर को स्वर्ण मंदिर इसलिए भी कहा जाता है क्योंकि यहां 24 कैरेट की परत का इस्तेमाल किया गया है.


ये भी पढ़ें :-


Punjab Election 2022: किसान नेता गुरनाम सिंह चढूनी ने बनाई पार्टी, लड़ेंगे पंजाब विधानसभा का चुनाव, जानिए क्या है नाम


Gold-Silver Price Today: आज सोना-चांदी हुआ महंगा, जानिए- दिल्ली, यूपी, बिहार, पंजाब और राजस्थान में कितने रुपये हुआ महंगा