Sidhu Moosewala Death: पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला (Punjabi Singer Sidhu MooseWala) की हत्या के बाद गैंगस्टर गोल्डी बराड़ ने घटना की जिम्मेदारी ली है. दरअसल, रविवार को पंजाब के मानसा जिले में अज्ञात लोगों ने कांग्रेस नेता सिद्धू मूसेवाला की हत्या कर दी. सिद्धू मूसेवाला पर हमला पंजाब सरकार की ओर से सुरक्षा हटाए जाने के एक द‍िन बाद ही हुआ है. फायरिंग के बाद उन्हें गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया था. हालांकि, अस्पताल में डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.


गैंगस्टर गोल्डी बराड़ लॉरेंस बिश्नोई का करीबी है. गोल्डी बराड़ (Goldy Brar) कनाडा का एक गैंगस्टर है (Canada Gangster) और भारतीय अधिकारियों द्वारा कई आपराधिक मामलों में वांछित है. इसी महीने फरीदपुर के एक कोर्ट ने जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष गुरलाल सिंह पहलवान की हत्या के आरोप में बराड़ के खिलाफ गैर-जमानती गिरफ्तारी वारंट जारी किया था. बता दें कि गोल्डी बराड़ का असली नाम सतिंदर सिंह है.


रिपोर्ट्स के मुताबिक, 1 मई 2022 को पंजाब पुलिस एंटी-गैंगस्टर टास्क फोर्स (AGTF) ने जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और कनाडा स्थित गैंगस्टर गोल्डी बरार के तीन करीबी सहयोगियों को बठिंडा से गिरफ्तार किया था. बताया जा रहा है कि गोल्डी बराड़ के करीबी सहयोगी मालवा क्षेत्र के एक जाने-माने व्यापारी से पैसे वसूलने के लिए उस पर हमला करने की योजना बना रहे थे.


सिद्धू मूसेवाला ने दिसंबर 2021 में थामा था कांग्रेस का दामन


गौरतलब है कि सिद्धू मूसेवाला ने दिसंबर 2021 में कांग्रेस का दामन थामा था. उन्होंने राहुल गांधी से मुलाकात भी की थी, जिसकी एक तस्वीर काफी चर्चा में रही थी. हालिया पंजाब चुनाव में मूसेवाला कांग्रेस के टिकट पर विधानसभा का चुनाव भी लड़े थे, जिसमें उनको हार का मुंह देखना पड़ा था. हैरत की बात ये है कि एक दिन पहले ही पंजाब सरकार ने सिद्धू मूसेवाला की सुरक्षा को वापस लिया था. चश्मदीदों के मुताबिक तीन अज्ञात हमलावरों ने फायरिंग की.


ये भी पढ़ें-


Punjab Weather Forecast: पंजाब में बदला मौसम का मिजाज, जानें- बारिश को लेकर क्या है ताजा अपडेट


Punjab News: राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वेक्षण में पंजाबी बच्चे दिल्ली से आगे, विपक्ष ने कहा- जबरन दिल्ली मॉडल न थोपे सरकार