Chandigarh News: गरीबों के लिए एक अच्छी खबर है. चंडीगढ़ में अगले वित्त वर्ष से शराब सस्ती हो सकती है. चंडीगढ़ (Chandigarh) प्रशासन द्वारा वर्ष 2023-24 के लिए बनाई जाने वाली नई शराब नीति (News Excise Policy Chandigarh) में शराब तस्करी को रोकने की रणनीति बनाई जा रही है. इसके साथ ही चंडीगढ़ में पंजाब और हरियाणा के मुकाबले शराब के दाम कम करने पर विचार किया जा रहा है, क्योंकि पंजाब सरकार ने पिछले साल शराब के दाम कम किए थे.


आपको बता दें कि पहले चंडीगढ़ में पंजाब और हरियाणा की तुलना में शराब सस्ती मिलती थी, लेकिन पिछले साल पंजाब सरकार ने शराब नीति में संशोधन किया, जिससे चंडीगढ़ की तुलना में पंजाब में शराब सस्ती है. पंजाब में शराब सस्ती होने के कारण चंडीगढ़ के शराब ठेकेदारों ने रेट कम करने की मांग की. इसी मांग को ध्यान में रखते हुए यूटी प्रशासन इस बार शराब के दाम कम कर सकता है, ताकि राजस्व बढ़ाया जा सके.


आगामी महीनों में चंडीगढ़ में सस्ती होगी शराब 
दरअसल, मार्च 2023 में नई शराब नीति (News Excise policy) को अंतिम रूप दिया जाएगा और अप्रैल 2023 से नई नीति लागू की जाएगी. यूटी प्रशासन के अधिकारियों का कहना है कि चंडीगढ़ में शराब की 16 फैक्ट्रियां हैं, जहां से शराब बनाकर उत्तर भारत में सप्लाई की जाती है. इसके अलावा देश के और भी कई राज्यों में सप्लाई हो रही है.


शराब की तस्कीर रोकने के लिए लगाए जाएंगे बार कोड 
उन्होंने कहा कि शराब फैक्ट्रियां अवैध तरीके से शराब (Liquor Smuggling) की आपूर्ति कर सरकार से लाखों रुपये के टैक्स की ठगी करती हैं. इसी के चलते यूटी प्रशासन नई शराब नीति में शराब की बोतलों पर बार कोड स्टिकर लगाने की तैयारी कर रहा है, जिसके साथ शराब की एक बोतल भी गायब है.ये स्टिकर प्रत्येक शराब की बोतल के ढक्कन पर सील के रूप में चिपकाए जाएंगे. इस स्टीकर को स्कैन करने के बाद शराब की सत्यता और अन्य तथ्यों की जानकारी भी मिल सकेगी. सभी तथ्यों को ध्यान में रखते हुए यूटी प्रशासन नई शराब नीति तैयार कर रहा है.


ताजा अपडेट के मुताबिक नई शराब नीति के तहत शराब फैक्ट्रियों में भी चौकसी बढ़ाई जाएगी. इसलिए फैक्ट्री के गेट पर सेना के रिटायर्ड अफसरों को तैनात किया जा सकता है, जो शराब के वाहनों पर नजर रखेंगे. नई शराब नीति में इस बार यूटी प्रशासन शराब के दाम भी कम कर सकता है.


यह भी पढ़ें:  Watch: कड़ाके की ठंड भी बेअसर, कार्यकर्ताओं में दिखा राहुल गांधी सा जोश, बिना शर्ट के डांस करते आए नजर