Punjab News: पंजाब सरकार ने सरकारी अधिकारियों और कर्मचारियों को बड़ी खुशखबरी दी है. सरकार ने अधिकारियों और कर्मचारियों को टोल फ्री किया है. सरकार की तरफ से जारी किए गए आदेश में एग्जीक्यूटिव इंजीनियर, एसडीओ, जेई, पटवारी, जिलेदार, डिप्टी कलेक्टर को अब टोल टैक्स नहीं देना होगा. ड्यूटी के दौरान इन सभी को टोल टैक्स से मुक्त किया गया है. आपको बता दें कि प्रिंसिपल सेक्रेटरी वाटर रिसोर्स ने इस बारे में पंचकूला में नेशनल हाईवे अथॉरिटी आफ इंडिया के रिजनल ऑफिस को भी जानकारी है.
पत्र के माध्यम से उन सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को भी सूचित किया गया है जिनको इसका फायदा मिलने वाला है.
बकाया DA की पहली किश्त की थी जारी
आपको बता दें कि मई माह में सीएम भगवंत मान ने सरकारी कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दिया था. सरकारी कर्मचारियों के महंगाई भत्ते के बकाया DA की एक किश्त जारी की गई थी. सीएम मान ने 1 जुलाई 2015 से 31 दिसंबर 2015 तक 6% की दर से महंगाई भत्ते के बकाया की देय राशि को बढ़ाकर 356 करोड़ रुपये करने की मंजूरी दी गई थी. सीएम ने कहा था कि, हम जो कहते हैं वो करते हैं.
अनुबंध कर्मचारियों के वेतन में की थी बढ़ोतरी
वहीं इससे पहले अप्रैल माह में पंजाब सरकार के द्वारा विभिन्न विभागों में अनुबंध के आधार पर तैनात मुलाजिमों के वेतन में बढ़ोतरी की थी. यह बढ़ोतरी 15 से 40 फीसदी तक की गई थी. अनुबंध आधार पर जो कर्मचारी 10 हजार रुपये मासिक वेतन ले रहे हैं, उसे 40 फीसदी बढ़ाकर 14 हजार रुपए कर दिया गया था. वहीं जो कर्मचारी 10001 से 15000 रुपये तक मासिक ले रहे थे उनके वेतन में 30 फीसदी की बढ़ोतरी की गई थी. इसके अलावा 15001 से 20000 रुपये महीने वेतन लेने वालों का वेतन 25 फीसदी ज्यादा और 20000 रुपये से ज्यादा वेतन वालों के वेतन में 15 फीसदी की बढ़ोतरी की गई थी.