Haryana News: हरियाणा के बेरोजगार युवाओं को हरियाणा सरकार ने बड़ी सौगात दी है. हरियाणा राज्य कर्मचारी चयन आयोग ने ग्रुप-डी के कुल 13 हजार 536 पदों पर भर्तियां निकाली है. जिसके लिए 5 जून से ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है. आवेदन की अंतिम तिथि 26 जून रहेगी. वहीं 30 जून तक ऑनलाइन फीस जमा करवाई जा सकती है. आपको बता दें कि ग्रुप-डी के पदों के लिए होने वाली कॉमन पात्रता परीक्षा (सीईटी) के लिए अभी तक 10 लाख से ज्यादा अभ्यर्थी आवेदन कर चुके हैं.
सामाजिक-आर्थिक आधार पर मिलेगें 5 अंक
राज्य कर्मचारी चयन आयोग के चेयरमैन भोपाल सिंह खदरी का कहना है कि पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट के आदेश दूसरे प्रदेशों के युवाओं को भी सामाजिक-आर्थिक आधार पर 5 अंक दिए जाएंगे. इसके लिए 95 अंकों की परीक्षा होगी. वहीं 5 अंक सामाजिक-आर्थिक आधार पर दिए जाएंगे. उन्होंने कहा कि जिन उम्मीदवारों ने पहले ही पंजीकरण करा लिया वो पोर्टल पर अपने आवेदन में संशोधन करवा सकते है. इसके लिए पंजीकरण फार्म के साथ सभी अनिवार्य दस्तावेज अपलोड करने होंगे.
सितम्बर माह में हो सकती है परीक्षा
आपको बता दें कि ग्रुप डी के लिए लगभग 13 हज़ार 536 पदों पर भर्ती होनी है. ग्रुप डी के लिए होने वाली संयुक्त पात्रता परीक्षा सितम्बर माह में होना प्रस्तावित है. आयोग का कहना है कि इससे पहले ग्रुप सी का रिजल्ट जारी किया जाएगा. इसके बाद ग्रुप डी का सीईटी का एक्जाम होगा. ताकि जो अभ्यर्थी ग्रुप सी की परीक्षा पास नहीं कर पाए वो ग्रुप डी की परीक्षा में शामिल हो सके.
ग्रुप डी के लिए योग्यता 10वीं पास
ग्रुप डी के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 10वीं पास निर्धारित की गई है. सफाई कर्मचारी और चौकीदार के पदों को छोड़कर अन्य सभी ग्रुप-डी पदों के लिए हिंदी या संस्कृत के साथ दसवीं पास होना जरूरी है. इसके लिए उम्मीदवारों को अलग से स्क्रीनिंग टेस्ट नहीं देना होगा बल्कि सीईटी में आए नंबर के आधार पर मेरिट लिस्ट बनाई जाएगी, और सीधा नियुक्ति दी जाएगी.