Govardhan Puja 2023: गुरुग्राम में गोवर्धन पूजा पर मंदिरों में अन्नकूट के भंडारे का आयोजन, श्रद्धालुओं की लगी भीड़
Govardhan Puja: गुरुग्राम में सिद्धेश्वर मंदिर में गोवर्धन पूजा पर अन्नकूट के प्रसाद के भंडारे का आयोजन किया गया. मंदिरों में अन्नकूट के प्रसाद बांटे जा रहा हैं. इस दौरान श्रद्धालुओं की भीड़ नजर आई.
Gurugram News: दिल्ली (Delhi) से सटे साइबर सिटी गुरुग्राम में गोवर्धन पूजा (Govardhan Puja) का आयोजन बड़ी धूमधाम से किया जा रहा है. शहर के अलग-अलग मंदिरों में गोवर्धन पूजा के बाद आरती की गई और अन्नकूट के प्रसाद के भंडारे का आयोजन किया गया. गोवर्धन पूजा के दौरान सिद्धेश्वर मंदिर (Siddheshwar Mandir) में श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा. बड़ी संख्या में श्रद्धालु गोवर्धन पूजा के लिए पहुंचे.
गुरुग्राम के सिद्धेश्वर मंदिर में गोवर्धन पूजा का आयोजन किया गया. इस दौरान श्रद्धालु भारी संख्या में मंदिर में पहुंचे. मंदिर के ट्रस्टी अमित जिंदल ने बताया कि द्वापर युग में इंद्रदेव ने जब वर्षा नहीं रोकी तो गांव वालों को बचाने के लिए भगवान श्री कृष्ण ने गोवर्धन पर्वत को अपनी चिटली उंगली पर उठा लिया और सभी आसपास के गांव के लोगों उस पर्वत के नीचे शरण दी गई. तभी से गोवर्धन पूजा की जा रही है यह आस्था का पर्व है.
भगवान श्री कृष्ण के गोबर के रूप की होती है पूज
सिद्धेश्वर मंदिर के ट्रस्टी अमित जिंदल ने बताया कि द्वापर युग से चली आ रही इस पूजा में लोग बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हैं. इस दिन गोवर्धन पर्वत को भगवान श्री कृष्ण ने अपनी चिटली उंगली पर उठाया था तभी से गोवर्धन के नाम से भी भगवान श्री कृष्ण की पूजा की जाती है. अमित जिंदल ने बताया कि इस दिन गाय के गोबर से भगवान श्री कृष्णा का रूप मनाया जाता है और उसे सजा कर उसकी पूजा की जाती है.
दिवाली के तीसरे दिन की जा रही गोवर्धन पूजा
गोवर्धन पूजा के दिन आज प्रदेश के अलग-अलग शहरों के मंदिरों में अन्नकूट के प्रसाद के भंडारे का आयोजन किया जा रहा है. श्रद्धालु भारी संख्या में मंदिरों में पहुंच रहे हैं. दिवाली के दूसरे दिन हर बार अन्नकूट के प्रसाद के भंडारे का आयोजन किया जाता है. लेकिन, इस बार दिवाली के तीसरे दिन गोवर्धन पूजा की जा रही है और मंदिरों में अन्नकूट के प्रसाद बांटा जा रहा है.
(राजेश यादव की रिपोर्ट)
यह भी पढ़ें: Dog Bite News: पंजाब-हरियाणा और चंडीगढ़ में अब कुत्ते के काटने पर भी मिलेगा मुआवजा, HC ने जारी किया ये आदेश