Punjab Politics: राज्यपाल पुरोहित ने सीएम मान से कहा, ‘जघन्य अपराध करने वाले कटारुचक को मंत्रिमंडल में रहने का अधिकार नहीं’
राज्यपाल पुरोहित ने सीएम मान को मंत्री लालचंद कटारूचक्क पर कार्रवाई करने की मांग की है. उन्होंने कहा कि मंत्री पर “जघन्य अपराध” करने का आरोप है उन्हें मंत्रिमंडल में बने रहने का कोई अधिकार नहीं है.
Punjab News: पंजाब के राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित ने गुरुवार को मुख्यमंत्री भगवंत मान से यौन कदाचार के आरोपों का सामना कर रहे मंत्री लाल चंद कटारुचक के खिलाफ कार्रवाई करने को कहा. मंत्री पर “जघन्य अपराध” करने का आरोप लगाते हुए राज्यपाल ने कहा कि उन्हें मंत्रिमंडल में बने रहने का कोई अधिकार नहीं है. इससे पहले, राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग (NCSC) ने गुरदासपुर के एक पुरुष पीड़ित द्वारा कटारुचक के खिलाफ दर्ज कराई गई यौन कदाचार की शिकायत के बाद पंजाब सरकार को नोटिस जारी किया था.
राज्यपाल ने की तुरन्त कार्रवाई की मांग
इसके बाद पंजाब पुलिस ने मंत्री के खिलाफ यौन कदाचार के आरोप की जांच के लिए तीन सदस्यीय विशेष जांच दल का गठन किया. राज्यपाल ने यहां मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि यह मत भूलिये. यह जघन्य अपराध है, जो उसके मंत्री लाल चंद कटारुचक द्वारा किया गया है। उन्हें मंत्रिमंडल में रहने का अधिकार नहीं है. उन्होंने कहा मैं आपके मीडिया के माध्यम से फिर से मुख्यमंत्री जी के संज्ञान में लाना चाहता हूं कि इस मंत्री के खिलाफ तुरंत कार्रवाई की जाए. भगवंत मान के नेतृत्व वाली आप सरकार को इस मुद्दे पर आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है और विपक्षी दल कटारुचक के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रही हैं.
बीजेपी नेता ने सीएम मान को घेरा
राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित के बयान के बीजेपी के नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने भी सीएम भगवंत मान को घेरते हुए कहा कि मुख्यमंत्री राज्यपाल की बातों को सुने. सिरसा ने कहा सीएम मान पंजाबियों को बताएं कि मंत्री लालचंद कटारूचक्क आप सरकार में बने रहने के लिए पार्टी के शीर्ष नेतृत्व को कितना पैसा दे रहा हैं. उन्होंने कहा कि इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है कि एक कैबिनेट मंत्री द्वारा एक लड़के के शारीरिक शोषण किए जाने के बाद भी मुख्यमंत्री ने कोई कार्रवाई ना की हो.
यह भी पढ़ें: Haryana Weather Today: हरियाणा में तेज हवाओं के साथ होगी बारिश, पारा रहेगा 40 से नीचे, IMD ने जारी किया येलो अलर्ट