Punjab Politics: पंजाब में 19 और 20 जून को विधानसभा सत्र, राज्यपाल ने सरकार से मांगा एजेंडा, पूछा ये सवाल
राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित ने CM मान से विधानसभा के सत्र का एजेंडा मांगा है. जिसको लेकर पंजाब विधानसभा सचिवालय ने कहा है कि कार्यमंत्रणा समिति की बैठक के बाद एजेंडा से जुड़ी जानकारी सांझा की जाएगी.
Chandigarh News: पंजाब के राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित ने राज्य विधानसभा के आगामी दो-दिवसीय विशेष सत्र का एजेंडा मांगा है. अधिकारिक सूत्रों ने बुधवार को यह जानकारी दी. पंजाब विधानसभा का विशेष सत्र 19-20 जून को आहूत किया गया है. उन्होंने बताया कि लेकिन राज्यपाल ने विशेष सत्र बुलाए जाने पर कोई आपत्ति नहीं की है. उन्होंने बताया कि पंजाब विधानसभा सचिवालय ने जब राजभवन को एक पत्र लिखकर विशेष सत्र आहूत किए जाने की सूचना दी तो, उनसे एजेंडा की जानकारी मांगी गई है.
पंजाब विधानसभा सचिवालय ने जवाब दिया है कि कार्यमंत्रणा समिति की बैठक के बाद एजेंडा से जुड़ी जानकारी सांझा की जाएगी.
कैबिनेट बैठक में लिया गया था फैसला
आपको बता दें कि बीते शनिवार को हुई कैबिनेट की बैठक में पंजाब मंत्रिमंडल ने 19 और 20 जून को राज्य विधानसभा का विशेष सत्र बुलाने को मंजूरी दी थी. मुख्यमंत्री भगवंत मान की अध्यक्षता में हुई बैठक में इसको लेकर फैसला लिया गया था. कैबिनेट बैठक के दौरान सीएम मान की तरफ से कहा गया था कि सरकार की तरफ से विधानसभा सत्र में कई महत्वपूर्ण विधेयक पेश किए जाएंगे. विधानसभा सत्र के बाद मानसून सत्र के आयोजन की बात कही गई थी. इसके अलावा सीएम मान की तरफ से कहा गया था कि कार्य मंत्रणा समिति में जो भी अन्य मुद्दे सामने आएंगे, उन्हें मंजूरी दी जाएगी. ये भी कहा गया था कि यदि कोई प्रस्ताव लाने की जरूरत है तो उस पर भी निर्णय लिया जाएगा.
आरडीएफ धनराशि का मुद्दा भी रह सकता सत्र में
वहीं विधानसभा सत्र को लेकर पूछा गया था कि क्या राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत लंबित धनराशि के मुद्दे पर विशेष सत्र बुलाया गया है इसपर सीएम मान ने कहा था कि केंद्र ने धनराशि जारी करने पर रोक लगा दी है, इस विधानसभा सत्र के दौरान सरकार लंबित आरडीएफ और राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत धनराशि जारी करने पर रोक का मुद्दा भी उठा सकती है.
यह भी पढ़ें: Haryana Weather Today: हरियाणा में जारी है उमस और गर्मी का टॉर्चर, पारा 41 के पार, अब 17 से 20 जून तक ऐसा रहेगा मौसम