Punjab News: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित के बीच खींचतान जगजाहिर है. लेकिन इसी बीच राज्यपाल पुरोहित का एक चौंका देने वाला बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि सीएम मान उनके बेटे जैसै है और उनके बेटे की ही उम्र के है. जिसकी वजह से वो उनको बेहद प्यार करते है. लेकिन उनकी भाषा कितनी गलत है कोई राज्यपाल को ऐसे बोलता है क्या. राज्यपाल ने कहा कि सीएम मान ने मेरे लिए कहा कि देखो यह आदमी कहां से आया है. पता नहीं नागालैंड से या नागपुर से आया है? 


‘मेरी एक भी गलती बताओं’ 
राज्यपाल पुरोहित ने कहा कि उनकी एक भी गलती बताओ कि कभी उन्होंने पंजाब में प्रशासनिक दखलअंदाजी की हो लेकन संविधान के उलट जो होगा उसपर राज्यपाल तो एक्शन लेगा ही. जालंधर में मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि जब बात संविधान के उलट होगी तो उसका नोटिस जरूर दिया जाएगा. वहीं एक बार फिऱ राज्यपाल ने विधानसभा के सत्र को असंवैधानिक बताया. उन्होंने कहा कि जब सत्र असंवैधानिक था तो इस दौरान पास हुए बिल संवैधानिक कैसे हो सकते हैं?


‘राज्यपाल ने बाढ़ को बताया प्रबंध में चूक’
जालंधर के बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों में दौरे पर रहे राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि पंजाब सरकार ने बाढ़ से पहले प्रबंध में चूक रही थी. लेकिन इसके बाद सरकार और प्रशासनिक अधिकारियों का काम संतुष्टिजनक रहा. उन्होंने सिंचाई विभाग के सचिव कृष्ण कुमार और डीसी विशेष सरंगल को 15 दिन के भीतर गिरदावरी करवाकर किसानों का पैसा जारी करने के लिए कहा.


सीएम मान के बयान पर दी प्रतिक्रिया
राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित से सीएम मान के बयान कि देश को सिर्फ 28 राज्यपाल, पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह 30 लोग चला रहे है को लेकर भी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने सवाल पूछने वाले मीडियाकर्मियों से कहा कि आप बताओ कि मैंने कभी पंजाब के प्रशासनिक कार्य में दखलअंदाजी की है. एक भी बार ऐसा हुआ हो तो बता दो फिर मैं कैसे सरकार चला रहा हूं. 


यह भी पढ़ें: Lok Sabha Elections 2024: INDIA गठबंधन को लेकर हुड्डा का बड़ा बयान, ‘हम अपने दम पर चुनाव जीत सकते है’