Punjab News: पंजाब में भगवंत मान सरकार और राज्यपाल में फिर टकराव, गर्वनर ने दिए ये संकेत
Punjab Politics: पंजाब में सीमा पार से हो रही ड्रग्स की सप्लाई को लेकर राज्यपाल ने कहा कि पाकिस्तान पर एक-दो और सर्जिकल स्ट्राइकल होनी चाहिए, मैं पीएम और गृह मंत्री से इसको लेकर बात करूंगा.
Punjab News: राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित और पंजाब की भगवंत मान सरकार में एक बार फिर तनातनी देखने को मिल रही है. सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान राज्यपाल पुरोहित ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने अपने आदेश में स्पष्ट कहा है कि राज्य का मुख्यमंत्री राज्यपाल के प्रति जवाबदेह है. उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने आदेश में कहा है कि सीएम को कागज भी देना पड़ेगा और गवर्नर की चिट्ठी का जवाब भी देना पड़ेगा.
'कई मुद्दों पर नहीं लिया जा रहा एक्शन...जाऊंगा सुप्रीम कोर्ट'
वहीं दिल्ली के रामलीला ग्राउंड में मान द्वारा दिए गए बयान पर राज्यपाल पुरोहित ने कहा कि उन्होंने जो बोला मैं उसकी बराबरी नहीं कर रहा हूं क्योंकि सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि गवर्नर सीएम की बराबरी न करें. उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा कि मैं 19-20 को पंजाब विधानसभा के स्पेशल सेशन की इजाजत दे दूंगा, लेकिन मैं पंजाब सरकार के उन मुद्दों को जमा कर रहा हूं जिन पर एक्शन नहीं हो रहा है. जब कई चीजें जमा हो जाएंगी तब में या तो सुप्रीम कोर्ट जाऊंगा या राष्ट्रपति के पास जाऊंगा.
बता दें कि पंजाब सीएम भगवंत मान ने दिल्ली के रामलीला मैदान में कहा था कि राज्यपाल हमें विशेष सत्र बुलाने की अनुमति नहीं दे रहे थे जिसके बाद हम सुप्रीम कोर्ट गए फिर उन्हें विशेष सत्र बुलाने की अनुमति देनी पड़ी.
500 करोड़ में बनेगा नया गारबेज प्लांट
राज्यपाल पुरोहित द्वारा सोमवार को ऑल पार्टी मीटिंग भी बुलाई गई, यह बैठक डंपिंग ग्राउंड को लेकर बुलाई गई थी. बैठक के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए राज्यपाल पुरोहित ने कहा कि चंडीगढ़ के डंपिंग ग्राउंड से छुटकारा पाने के लिए 500 करोड़ की लागत से नया गारबेज प्लांट लगेगा.
'पाकिस्तान पर फिर होनी चाहिए सर्जिकल स्ट्राइक'
पंजाब में सीमा पार से हो रही ड्रग्स की सप्लाई को लेकर राज्यपाल ने कहा कि पाकिस्तान की आर्मी और सरकार के बिना पंजाब में ड्रग्स सप्लाई नहीं हो सकती. पाकिस्तान ड्रग्स की आड़ में हिडन वॉर लड़ रहा है. उन्होंने कहा कि केंद्र पता नहीं मानेगा या नहीं पर मेरा मन है कि इसको लेकर एक दो सर्जिकल स्ट्राइक होना चाहिए. उन्होंने कहा, 'मैं पीएम और गृहमंत्री को यह बोलूंगा और उन्हें पत्र भी लिखूंगा.'
यह भी पढ़ें: Wrestlers Protest: 'गेंद केंद्र के पाले में है,' राकेश टिकैत बोले- पहलवान जो भी फैसला लेंगे हम उनका साथ देंगे