Chandigarh News: चंडीगढ़ में एक वीडियो इन दिनों खूब वायरल हो रहा है. वीडियो 17 जुलाई का बताया जा रहा है. जिसमें शहर की सड़कों पर गाड़ियों की छतों पर बैठे लोग, गाड़ी की खिड़कियों पर और बाइकों पर बिना हेलमेच के युवक जश्न मनाते दिख रहे है. वायरल वीडियो जब पुलिस के पास पहुंचा तो आरोपियों के बारे में छानबीन की गई. ट्रैफिक पुलिस के आधिकारिक सूत्रों का कहना है कि वाहन चालकों से पूछताछ के दौरान पता चला है कि ये वायरल वीडियो बुड़ैल जेल में नाबालिग के साथ दुष्कर्म और चोरी के मामले में सजा काटकर वापस आए आरोपी के स्वागत का है.
8 वाहन चालकों का चालान
ट्रैफिक पुलिस वायरल वीडियो पर कार्रवाई करते हुए 8 वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उनका चालान किया है. जांच के दौरान पता चला है कि पैरोल पर आए जिस कैदी का स्वागत किया गया है, उसपर चंडीगढ़ में कई केस दर्ज है. 17 जुलाई को आरोपी पैरोल पर बुड़ैल जेल से बाहर आया था. इस दौरान धनास स्थित घर जाने के दौरान उसके दोस्तों ने ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करते हुए उसका स्वागत किया था. वहीं अब पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आठ वाहनों के अलग-अलग सात वॉयलेशन के चालान करते हुए ड्राइविंग लाइसेंस जब्त कर लिए हैं. इसके साथ ही बिना हेलमेट बाइक चलाने वालों के लाइसेंस तीन माह तक कैंसिल करने के लिए भेजा गया है.
सीसीटीवी कैमरों के फुटेज की जांच
वायरल वीडियो चंडीगढ़ के सेक्टर-51 से सेक्टर-51, 52 की डिवाइडिंग की तरह आ रही सड़क का बताया जा रहा है. जिसमें कार और बाइक पर वाहन चालको द्वारा ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन किया जा रहा है. जिसको लेकर अब ट्रैफिक पुलिस शहरभर के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज जांचने में जुटी है. जांच के बाद वाहन नंबरों के आधार पर वाहन चालकों को सेक्टर-29 स्थित ट्रैफिक पुलिस लाइन में बुलाया गया. जिसके बाद ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने के आरोप में 8 वाहनों के चालान किए गए.
यह भी पढ़ें: Punjab Politics: पंजाब सीएम और राज्यपाल पुरोहित में बढ़ी खींचतान, मान बोले- 'कच्ची गोलियां नहीं खेली हैं मैंने'