Gurdaspur Crime News: पंजाब के गुरदासपुर जिले में आपसी रंजिश में चार लोगों की जान चली गई. पुरानी दुश्मनी के चलते गांव के दो गुटों में मारपीट हुई और इसी दौरान दोनों तरफ से गोलियां चलीं. इस वारदात में दोनों समूहों के दो-दो लोगों को गोलियां लगीं और उनकी मौत हो गई. विवाद पानी से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है.
दोनों गुटों के कुल 13 लोग जिसमें से आठ लोग घायल भी हो गए. जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, यह विवाद सरकारी जल वितरण को लेकर हुआ. पुलिस के अनुसार घटना रविवार रात बटाला के विठवान गांव की है.
दोनों गुटों के 2-2 लोगों की मौत
बटाला के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अश्विनी गोट्याल ने जानकारी देते हुए बताया कि सरकारी पानी की खाल से पानी के वितरण को लेकर दोनों गुटों में विवाद इतना बढ़ गया कि हथियार लेकर एक-दूसरे के सामने हो गए. पुलिस की एक गश्ती टीम घटना स्थल के आसपास ही राउंड पर थी. सूचना मिलने के तुरन्त बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई. पुलिस के अन्य वरिष्ठ अधिकारी और थाना प्रभारी भी मौके पर पहुंचे.
मरने वालों की हुई पहचान
एसपी अश्विनी गोट्याल के अनुसार, मरने वालों की पहचान बलजीत सिंह, शमशेर सिंह, बलराज सिंह सभी विधवान गांव के निवासी है और मृतक निर्मल सिंह मुर्र गांव के रहने वाले थे. बटाला सिविल अस्पताल के इमरजेंसी प्रभारी डॉ. एकमजीत सिंह ने बताया कि वारदात के बाद उनके पास चार लोगों को लाया गया था. जिनमें से दो की मौत हो चुकी थी. सुरिंदर सिंह और अंग्रेज सिंह को गंभीर जख्मी हालत में लाया गया था. उन्हें अमृतसर रेफर कर दिया गया. एसएचओ सतपाल सिंह ने कहा कि मामला आपसी रंजिश का है. मामले को लेकर जांच की जा रही है.
यह भी पढ़ें: Punjab News: पंजाब में शिवसेना नेता संदीप थापर पर हमले का मामला गरमाया, 6 जुलाई को लुधियाना बंद का ऐलान