Punjab News: गुरदासपुर में सोमवार सुबह भारत-पाक सीमा पर ड्रोन नजर आया. दरअसल बीओपी रोसा की सीमा पर तैनात बीएसएफ सेक्टर गुरदासपुर में बीएसएफ की 89 बटालियन के सैनिकों ने भारतीय क्षेत्र में प्रवेश करने वाले पाकिस्तानी ड्रोन पर ईएलयू बम दागे. इस दौरान बीएसएफ के डीआइजी प्रभाकर जोशी मौके का जायजा लेने पहुंचे. साथ ही बटालियन कमांडर प्रदीप कुमार भी मौजूद थे. 


बीएसएफ ने की फायरिंग
दरअसल इस संबंध में जानकारी देते हुए बीएसएफ सेक्टर गुरदासपुर के डीआइजी प्रभाकर जोशी ने बताया कि बीएसएफ के 89 मुख्यालय शिकार बटालियन बीओपी रोसा में तैनात जवानों ने सोमवार सुबह करीब 5 बजे पाकिस्तानी ड्रोन से 9 फायरिंग की व 2 ईएलयू बम भी दागे गए.


ये भी पढ़ें- Sidhu Moose Wala Case: मूसेवाला हत्याकांड पर बोले पंजाब के डीजीपी, 'जल्द ही कटघरे में होगा गोल्डी बराड़'


तलाशी अभियान जारी
आगे उन्होंने कहा कि बीएसएफ और पंजाब पुलिस संबंधित क्षेत्र बीएसएफ और पंजाब पुलिस द्वारा संयुक्त तलाशी अभियान चलाया जा रहा है. इस मौके पर डीआइजी प्रभाकर जोशी ने सीमावर्ती गांव रोसा व चंदू वडाला आदि के किसानों से बातचीत की और उनसे अपने खेतों और देश की सुरक्षा को देखते हुए बीएसएफ का सहयोग करने का आग्रह किया. सीमा पर पहुंचे डीआइजी प्रभाकर जोशी ने बीएसएफ जवानों के साथ इलाके का निरीक्षण भी किया.


पिछले साल दिखे इतने ड्रोन
वहीं पिछले साल बीएसएफ के महानिदेशक पंकज कुमार सिंह ने 30 नवंबर को बताया था कि पंजाब और जम्मू में सीमा के पास इस साल अब तक कम से कम 67 ड्रोन देखे गए हैं. उन्होंने कहा था, अभी हमारे देश में आने वाले ड्रोन की संख्या कम है और यह सभी चीन में निर्मित ड्रोन हैं. ये बहुत एडवांस व कम वजन उठाने में सक्षम हैं और 95 प्रतिशत मामलों में ये मादक पदार्थ लेकर आते हैं.



ये भी पढ़ें- Arvind Kejriwal ने पंजाब में शिक्षकों को स्थायी करने के लिए की सरकार की तारीफ, कही ये बातें