Gurdaspur news: 7 करोड़ रुपये का MPLAD फंड खर्च नहीं कर पाए बीजेपी सांसद सनी देओल, लोगों को विकास का इंतजार
गुरदासपुर से बीजेपी सांसद सनी देओल अपने संसदीय क्षेत्र में विकास कार्यों पर 7 करोड़ रुपये भी खर्च नहीं कर पाए है. इलाके के लोगों को क्षेत्र में विकास का बेसब्री से इंतजार है.
Punjab News: गुरदासपुर से बीजेपी सांसद और अभिनेता सनी देओल फिल्मों में जहां अपने डायलॉग और एक्टिंग से लोगों का दिल जीत लेते है. और हर फिल्म में जैसे लोगों को अपने हिरों का फिल्म में दिखाई देने का इंतजार रहता है. ठीक वैसा ही अब सनी देओल के संसदीय क्षेत्र में हो रहा है. लोग सन्नी देओल द्वारा करवाई जाने वाले विकास परियोजनाओं का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. सनी देओल अपने संसदीय क्षेत्र में विकास परियोजनाओं पर 7 करोड़ रुपये भी खर्च नहीं कर पाए है.
विपक्षी पार्टियों के नेता सांसद पर कस रहे है तंज
गुरदासपुर सांसद सनी देओल ने अपने कार्यकाल के पहले साल के दौरान एंबुलेंस, जिम और हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर के राशि मंजूर की थी. लेकिन कोरोना महामारी के दौरान एक साल तक ये फंड नहीं मिल पाया था. अभी साल 2021 से 2022 के बीच जो 7 करोड़ रुपये गुरदासपुर संसदीय क्षेत्र के विकास के लिए आए वो अभी भी खर्च नहीं किए गए है. इस मामले को लेकर अब विपक्षी पार्टी के नेताओं ने तंज कसना शुरू कर दिया है. एक नेता ने कहा कि जिस सांसद को लोगों ने 70 हजार वोटों से जिताया था. वो सांसद अपने क्षेत्र में विकास भी नहीं करवा पा रहा है.
क्या कहना है स्थानीय लोगों का
वहीं गुरदासपुर संसदीय क्षेत्र की रहने वाली शिक्षिका दलजीत कौर का कहना है कि सासंद सनी देओल विकास परियोजनाओं पर पैसा नहीं खर्च कर पा रहे है ये पैसा कौन सा उन्हें अपनी जेब से देना है. यह करदाताओं का पैसा है. इस क्षेत्र में कभी विकास होते उन्होंने नहीं देखा है.
अंग्रेजी अखबार द ट्रिब्यून के अनुसार गुरदासपुर संसदीय क्षेत्र के अधिकारियों का कहना है कि यह जरूरी नहीं है कि कोई सांसद काम कराने या उसका निरीक्षण करने के लिए खुद अपने संसदीय क्षेत्र में आए. उन्हें सिर्फ जिला अधिकारियों को उस काम के लिए निर्देश देने होते है. फिर वो अधिकारी अपने आप उसे काम को करवाते है.
यह भी पढ़ें: