Gurdaspur SP Arrested: गुरदासपुर के SP गुरमीत सिंह गिरफ्तार, गर्भवती महिला से दुष्कर्म का आरोप, पढ़ें पूरा मामला
Punjab News: पंजाब पुलिस ने गुरदासपुर के एसपी को गर्भवती महिला दुष्कर्म करने के आरोप में मोगा से गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले की जांच अप्रैल से चल रही थी.
Punjab Crime News: पंजाब पुलिस ने गुरदासपुर के एसपी को एक गर्भवती महिला से दुष्कर्म मामले में मोगा से गिरफ्तार किया है. पीड़िता की शिकायत के बाद इस मामले को लेकर करीब ढाई महीने चली SIT की जांच के बाद दो जुलाई को एसपी के खिलाफ केस दर्ज किया गया था. एसपी ने गर्भवती शिकायतकर्ता का फायदा उठा कर अपनी सरकारी कोठी में बुला कर उसके साथ दो बार दुष्कर्म किया. एसपी को उस वक्त गिरफ्तार किया गया जब वह मोगा कोर्ट में सुनवाई के लिए गए था.
दरअसल दीनानगर की एक महिला ने पुलिस हेड क्वार्टर चंडीगढ़ में शिकायत भेज कर कहा था कि उसने दहेज प्रताड़ना के मामले में एसएसपी गुरदासपर को शिकायत दी थी. जिसके संदर्भ में एसपी गुरमीत सिंह सिद्धू ने उसे अपनी कोठी में बुलाया. दहेज प्रताड़ना के मामले में केस दर्ज करवाने का झांसा देकर और अपने पद का दुरुपयोग कर एसपी ने उसे डरा धमका कर दो बार जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाए. वह उस समय गर्भवती थी. इसके बाद भी एसपी उसे ऑडियो और वीडियो काल के जरिए परेशान करने लगा.
अप्रैल से चल रही जांच
गिरफ्तारी में अमृतसर (ग्रामीण) और मोगा पुलिस की एक संयुक्त टीम ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. एसपी के खिलाफ दो जुलाई को थाना सिटी गुरदासपुर में आईपीसी धारा 376 (2) एक पुलिस अधिकारी की ओर से उसकी आधिकारिक स्थिति का फायदा उठाकर दुष्कर्म करने और धमकाने के तहत मामला दर्ज किया गया था. मामले की जांच अप्रैल से चल रही थी जब महिला ने पहली बार कहा था कि उसके साथ दुष्कर्म किया गया है.