Punjab News: पंजाब के गुरदासपुर (Gurdaspur) जिले में एक ग्रामीण खेल मेले में ट्रैक्टर पर स्टंट करते समय एक व्यक्ति की कुचलकर मौत हो गई. पुलिस के अनुसार 29 साल के सुखमनदीप सिंह (Sukhmandeep Singh) की शनिवार को फतेहगढ़ चूड़ियां निर्वाचन क्षेत्र के सरचूर गांव में मौत हुई. सुखमनदीप सिंह एक टायर पर पैर रखकर ट्रैक्टर पर चढ़ने की कोशिश कर रहा था। वाहन पर चढ़ने के प्रयास में उसका पैर कीचड़ में फंस गया और वह गिर गया. इसके बाद वह ट्रैक्टर के टायर के नीचे कुचल गया. इस वजह से युवक की मौत हो गई.


इस मामले का मुख्यमंत्री भगवंत मान ने भी संज्ञान लिया है. सीएम मान ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर एक पोस्ट करते लिखा, "प्रिय पंजाबियों ट्रैक्टर को खेतों का राजा कहा जाता है. इसे मौत का फरिश्ता मत बनाओ. पंजाब में ट्रैक्टर और संबंधित उपकरणों के साथ किसी भी तरह के स्टंट या खतरनाक प्रदर्शन पर प्रतिबंध लगाया जा रहा है. बाकी विवरण जल्द ही."



आयोजकों ने मेले को किया स्थगित


गौरतलब है कि पंजाब के गुरदासपुर के सारचूर गांव में बाबा घनी जी की याद में छिंझ मेला चल रहा था. सुखमनदीप सिंह ठट्ठा ग्रामीण खेल मेले के दौरान स्टंट करने का प्रयास कर रहा था. इस दौरान वो ट्रैक्टर को दो पहिए पर चला रहा था. इसके बाद जैसे ही वो ट्रैक्टर के दो पहियों पर खड़े होकर और उसके इंजन को घुमाते हुए उस पर चढ़ने की कोशिश करने लगा, इसी दौरान उसका दूसरे पैर कीचड़ में फंस गया और वो नीचे गिर गया. इसके बाद वो ट्रैक्टर के टायरों के नीचे आ गया, जिससे उसकी मौत हो गई. इस दर्दनाक हादसे के आयोजकों ने मेला स्थगित करने की घोषणा कर दी.


ये भी पढ़ें- Punjab News: पंजाब में बुजुर्ग मां को वकील बेटे, बहू और पोते ने मिलकर पीटा, गिरफ्तारी पर बोला- 'सेवा कर रहा था'