Gurdwara Kartarpur Sahib: करतारपुर साहिब गुरुद्वारा में नॉनवेज पार्टी और शराब को लेकर बढ़ा आक्रोश, SGPC ने कही ये बात
Kartarpur Sahib Gurdwara: करतारपुर गुरुद्वारा साहिब में नॉनवेज पार्टी और शराब परोसे जाने को लेकर एसजीपीसी के प्रवक्ता गुरचरण सिंह ग्रेवाल का बयान आया है. उन्होंने इस मामले की निंदा की है.
Punjab News: पाकिस्तान (Pakistan) में स्थित सिखों के पवित्र स्थल करतारपुर साहिब गुरुद्वारे (Kartarpur Sahib Gurdwara) से जुड़ा एक बड़ा मामला सामने आया है. दरअसल, करतारपुर गुरुद्वारा साहिब में शनिवार को एक पार्टी का आयोजन किया गया. इसको लेकर सिख समुदाय गुस्से में है. करतारपुर साहिब गुरुद्वारा परिसर में डांस पार्टी आयोजित होने पर बीजेपी (BJP) नेता मनजिंदर सिंह सिरसा (Manjinder Singh Sirsa) के दावे पर एसजीपीसी के प्रवक्ता गुरचरण सिंह ग्रेवाल (Gurcharan Singh Grewal) की भी प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने कहा कि पूरा सिख समुदाय इस शर्मनाक घटना की निंदा करता है.
एसजीपीसी के प्रवक्ता गुरचरण सिंह ग्रेवाल ने कहा कि गुरुद्वारा साहिब के बिल्कुल पास एक पार्टी की गई है. इस पार्टी में नानवेज के साथ शराब की परोसी गई. इसके साथ ही वहां डांस की किया गया. बताया जा रहा है कि इस पार्टी का आयोजन करतारपुर कॉरिडोर प्रोजेक्ट मैनेजमेंट की तरफ से किया गया था.
'पाकिस्तान सरकार को कार्रवाई करनी चाहिए'
गुरचरण सिंह ग्रेवाल ने कहा कि पाकिस्तान सरकार को इस मामले में कार्रवाई करनी चाहिए. गुरुद्वारा साहिब में इस तरह का काम बड़ा शर्मनाक है.उन्होंने कहा कि मैं समझता हूं कि पाकिस्तान के अधिकारी भी इस बात को भली-भांति समझते होंगे. ये जो कुछ हुआ है उसको लेकर सिख समाज चिंता में हैं.
ग्रेवाल ने आगे कहा, "मैं अपनी तरफ से और एसजीपीसी का एक सदस्य होने के नाते अकाल तख्त करतारपुर साहिब के जत्थेदार इस पर अपना रुख स्पष्ट करें. जो इसके लिए दोषी है उनके खिलाफ कार्रवाई भी की जाए, ताकि भविष्य ऐसा कोई दोबारा ना कर सके. शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की आज बैठक होने वाली है, जिसमें इस एसजीपीसी अध्यक्ष अपना मत रखेंगे."
#WATCH | On BJP leader Manjinder Singh Sirsa's claims that a dance party was held on the premises of Kartarpur Sahib Gurudwara, SGPC spokesperson Gurcharan Singh Grewal says, "The entire Sikh community condemns this shameful incident. Pakistan government should take action in… pic.twitter.com/oJlkw7yseD
— ANI (@ANI) November 20, 2023 [/tw]
मनजिंदर सिंह सिरसा ने की थी घटना की निंदा
बता दें कि बीजेपी नेता मनजिंदर सिंह सिरसा की तरफ से एक्स पर एक वीडियो पोस्ट किया गया था. इसमें उन्होंने कहा था कि मैं गुरुद्वारा श्री करतारपुर साहिब के पवित्र परिसर के भीतर शराब और मांस खाने से जुड़ी अपवित्र घटना की कड़ी निंदा करता हूं. यह बहुत ही निराशाजनक है कि करतारपुर गुरुद्वारा समिति प्रशासन इसमें शामिल था. पाकिस्तान सरकार को सभी जिम्मेदार लोगों के खिलाफ त्वरित कार्रवाई करने चाहिए.