Haryana Politics: गुरुग्राम में शनिवार को बीजेपी के कुनबे का विस्तार हुआ. संजय बतरा की अगुवाई में संजय नायर, कर्नल अशोक लीखा, कर्नल अनिल मेहता, दीपक माथुर, सुनील जैन, जतिन यादव, सुनील यादव, आरपी सिंह, गौरव, अमित खंडेलवाल, गौरव, विजय पोखरियाल, विजय वर्मा ने बीजेपी की सदस्यता ली. सदस्यता ग्रहण का कार्यक्रम गुरुकमल कार्यालय में हुआ.
जिला अध्यक्ष कमल यादव ने नए सदस्यों को बीजेपी का पटका पहनाकर स्वागत किया. बीजेपी में शामिल होने वाले सभी नेताओं ने प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व पर भरोसा जताया.
बीजेपी ने कुनबे का किया विस्तार
जिला अध्यक्ष ने बीजेपी की रीति नीति से नए सदस्यों को अवगत कराया. कमल यादव ने कहा कि बीजेपी की जनकल्याणकारी नीतियों से देश और प्रदेश की जनता लगातार खुशहाल हो रही है.
उन्होंने दावा किया कि तीसरी बार नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बनेंगे. हरियाणा की अगली सरकार भी नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में बनेगी. कमल यादव ने बीजेपी को कार्यकर्ताओं की पार्टी बताया. उन्होंने कहा कि पार्टी में कार्यकर्ताओं को पूरा मान-सम्मान मिलता है. उन्होंने हरियाणा में होने वाले 25 मई को लोकसभा चुनाव की तैयारियों के लिए कार्यकर्ताओं को जुट जाने का आह्वान किया.
जिला अध्यक्ष ने दिलायी सदस्यता
उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की सरकार की उपलब्धियों और योजनाओं को घर-घर तक पहुंचाएं और ज्यादा से ज्यादा लोगों को पार्टी से जोड़ें. उन्होंने कहा कि बीजेपी को विजय का ताज पहनाना है और तीसरी बार भी मोदी को प्रधानमंत्री बनाना है. सदस्यता ग्रहण कार्यक्रम के अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष जीएल शर्मा भी उपस्थित रहे. 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी कुनबा का विस्तार करने में भी जुटी हुई है. दूसरी पार्टियों को छोड़कर आनेवालों का बीजेपी में जोरदार स्वागत हो रहा है.
नायब सिंह सैनी के किया विभागों का बंटवारा, अनिल विज का मंत्रालय किसे दिया?