Haryana News: हरियाणा की गुरुग्राम पुलिस को शुक्रवार को एक बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 3 अवैध हथियार सप्लायरों को गिरफ्तार किया है, साथ ही पुलिस ने इन हथियार सप्लायरों से हथियार खरीदने वाले 5 लोगों को भी गिरफ्तारी किया है. पुलिस ने इस कार्रवाई के दौरान कुल 8 लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उनके कब्जे से चार पिस्तौल और 45 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं.

  


हथियार सप्लायरों की हुई पहचान
हथियार सप्लाई करने वालों की पहचान 22 वर्षीय शैलेंद्र, 20 वर्षीय निखिल और सिद्धांत कुशवाहा उर्फ डालडा के रूप में हुई है, जबकि प्राप्तकर्ता की पहचान 25 वर्षीय टिंकू, 28 वर्षीय मंजीत, 30 वर्षीय सोनू, 30 वर्षीय जयपाल और 30 वर्षीय जोगिंदर के रूप में हुई है. पुलिस के मुताबिक, उन्होंने सबसे पहले 10 अप्रैल को गुरुग्राम के बख्तावर चौक से शैलेंद्र को पकड़ा और उसके कब्जे से एक पिस्तौल और तीन जिंदा कारतूस बरामद किए. उसके खुलासे के आधार पर टिंकू, मनजीत, सोनू व जयपाल को 11 अप्रैल को हरियाणा के झज्जर जिले के बेरी से गिरफ्तार किया गया था. निखिल और सिद्धांत को मध्य प्रदेश के भिंड से 13 अप्रैल को गिरफ्तार किया गया था, जबकि जोगिंदर को दिल्ली के पश्चिम विहार से गिरफ्तार किया गया था. 


आरोपी शैलेंद्र ने किया बड़ा खुलासा
आरोपी शैलेंद्र ने पुलिस पूछताछ के दौरान खुलासा किया है कि वो निखिल और सिद्धांत से हथियार लेता था और बाकी पांचों को सप्लाई करता था. एसीपी (अपराध) प्रीत पाल सांगवान ने कहा कि शैलेंद्र ने खुलासा किया कि वह पिछले एक साल से अवैध हथियारों की आपूर्ति कर रहा है. वह भिंड से 5,000 रुपये में देसी पिस्तौल खरीदता था और उन्हें 8,000 से 10,000 रुपये में बेचता था. वह पिस्तौल को 28,000 से 30,000 रुपये में भी बेच देता था. वह पहली बार में करीब छह पिस्टल और 60 कारतूस की सप्लाई कर चुका था. 


यह भी पढ़ें: Haryana Politics: हरियाणा में खट्टर सरकार के खिलाफ कांग्रेस आक्रामक, भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने बीजेपी पर जमकर साधा निशाना