Gurgram News: 400 करोड़ रुपये के घोटाले के मास्टरमाइंड की जेल में मौत, टीबी से जूझ रहा था शिवराज पुरी
Gurgram News: हरियाणा के गुरुग्राम की भोंडसी जेल में बंद 400 करोड़ रुपये के सिटी बैंक घोटाले के कथित मास्टरमाइंड शिवराज पुरी की दिल्ली के एक अस्पताल में मौत हो गई है
Gurgram News: हरियाणा(Hariyana) के गुरुग्राम(Gurgram) की भोंडसी(Bhodsi) जेल में बंद 400 करोड़ रुपये के सिटी बैंक घोटाले के कथित मास्टरमाइंड शिवराज पुरी(Shivraj Puri) की दिल्ली(Delhi) के एक अस्पताल में मौत हो गई है. अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी.
भोंडसी जेल का तीसरे कैदी थे शिवराज पुरी
उन्होंने बताया कि शिवराज पुरी (46) तपेदिक (टीबी) से पीड़ित था. एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि पिछले 18 दिनों में टीबी से पीड़ित होने के बाद मरने वाला भोंडसी जेल का यह तीसरा कैदी है. अधिकारी के मुताबिक खेरकी दौला थाने में दर्ज धोखाधड़ी के एक मामले में शिवराज पुरी नवंबर 2020 से जेल में था. अधिकारी ने कहा कि पुरी का इलाज महरौली के एलआरएस अस्पताल में चल रहा था जहां बृहस्पतिवार सुबह करीब साढ़े नौ बजे उसका निधन हो गया.
पहली बार 2010 में 400 करोड़ रुपये के सिटी बैंक घोटाले में पकड़े गए पुरी
पुरी को पहली बार 2010 में 400 करोड़ रुपये के सिटी बैंक घोटाले के सिलसिले में पकड़ा गया था. बता दें कि 28 बैंकों की 22,842 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का मामला सामने आया था. जिसके बाद सीबीआई ने कुल 8 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी. एफआईआर के मुताबिक घोटाले का समय अप्रैल 2012 से जुलाई 2017 तक बताया गया था. यह सीबीआई द्वारा दर्ज सबसे बड़ा बैंक धोखाधड़ी का मामला था. जिसमें सिटी बैंक घोटाले के मास्टरमाइंड शिवराज पुरी का भी नाम था.
यह भी पढ़े-
Jind Firing: जींद में शराब कारोबारियों के बीच गोलीबारी और धारदार हथियार से हमला, तीन घायल