ADGP पद से VRS लेने वाले गुरिंदर सिंह ढिल्लों कांग्रेस में हुए शामिल, इस सीट से लड़ सकते हैं चुनाव
Gurinder Singh Dhillon News: पंजाब के पूर्व एडिशनल डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस (ADGP) ने बुधवार 30 अप्रैल को कांग्रेस जॉइन कर ली है. माना जा रहा है उन्हें फिरोजपुर से टिकट दिया जा सकता है.
Gurinder Singh Dhillon Joins Congress: पंजाब में लोकसभा चुनाव 2024 के मतदान से पहले पूर्व आईपीएस अफसर और पंजाब के ADGP रहे गुरिंदर सिंह ढिल्लों कांग्रेस में शामिल हो गए हैं. मंगलवार (30 अप्रैल) को कांग्रेस के नई दिल्ली स्थित मुख्यालय में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के सामने उन्होंने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की. इस दौरान पंजाब कांग्रेस प्रभारी देवेंद्र यादव, गुरिंदर सिंह ढिल्लों की पत्नी और बेटे भी उनके साथ मौजूद रहे. अब चर्चा तेज है कि कांग्रेस गुरिंदर ढिल्लों को फिरोजपुर सीट से चुनावी मैदान में उतार सकती है.
VRS लेने के 6 दिन बाद जॉइन की कांग्रेस
जानकारी के लिए बता दें कि गुरिंदर सिंह ढिल्लों ने हाल ही में वीआरएस के लिए अप्लाई किया था, जिसे पंजाब सरकार ने मंजूर कर लिया था. उस समय से ही कयास लगाए जा रहे हैं कि जल्द ही वह राजनीति में कदम रखने वाले हैं. हालांकि, इस बात की पुष्टि उन्होंने खुद न करते हुए बस यह कहा था कि इस पर उनका परिवार फैसला करेगा. वीआरएस के 6 दिन बाद ही कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण कर के उन्होंने कयासों पर मुहर लगा दी.
कांग्रेस में शामिल होने के बाद क्या बोले ढिल्लों?
पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने के बाद गुरिंदर सिंह ढिल्लों ने कांग्रेस आलाकमान का स्वागत किया और कहा कि नेतृत्व की तरफ से जो भी जिम्मेदारी दी जाएगी, उसे वह शिद्दत से पूरा करेंगे.
कौन हैं गुरिंदर सिंह ढिल्लों?
जानकारी के लिए बता दें कि पंजाब के पूर्व एडीजीपी गुरिंदर सिंह ढिल्लों 1997 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं. उन्होंने पंजाब में आतंकवाद और कई चुनौतीपूर्ण स्थितियों में अपनी सेवाएं दीं. वीआरएस लेने के बाद उन्होंने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट कर लिखा था कि अब वह पिंजरे से छूटा हुआ और आजाद महसूस कर रहे हैं. उन्होंने यह भी कहा था कि अब देखना होगा कि किस्मत उन्हें कहां लेकर जाती है.
यह भी पढ़ें: सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह चुनाव लड़ेंगे या नहीं? प्रताप बाजवा से मिलने के बाद रुख साफ