Punjab News: पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होने के बाद कांग्रेस (Congress) पार्टी की आंतरिक कलह और ज्यादा बढ़ गई है. अमृतसर से कांग्रेस सांसद गुरजीत सिंह औजला (Gurjeet Singh Aujla) ने अपनी ही पार्टी की सरकार पर सवालिया निशान खड़ा किया है. गुरजीत सिंह औजला ने कांग्रेस सरकार पर ड्रग्स के मुद्दे में फेल होने का आरोप लगाया है.
2017 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी ने पंजाब से ड्रग्स माफिया को खत्म करने का वादा किया था. लेकिन गुरजीत सिंह औजला ने दावा किया कि कांग्रेस पार्टी की सरकार अपने वादे को पूरा करने में कामयाब नहीं हो पाई. औजला ने पंजाब में ड्रग्स के कारोबार के लिए नेताओं और पुलिस की मिलीभगत को जिम्मेदार ठहराया है.
गुरजीत सिंह ने कहा, ''पंजाब में ड्रग्स माफिया नेताओं और पुलिस की मिलीभगत के चलते बने हुए हैं. हमारी सरकार इस मामले में पूरी तरह से विफल साबित हुई है. डीजीपी को ड्रग्स के मामले में जिम्मेदार रहना चाहिए था.
सिद्धू पर खड़े किए सवाल
बता दें कि गुरजीत सिंह औजला की ओर से इससे पहले प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू को निशाना बनाया गया था. गुरजीत सिंह औजला ने आरोप लगाया था कि सिद्धू के बर्ताव की वजह से कई दिग्गज नेता विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस पार्टी को छोड़ने के लिए मजबूर हुए.
गुरजीत सिंह औजला को राज्य के पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह का करीबी माना जाता रहा है. कांग्रेस पार्टी के भीतर विधानसभा चुनाव के दौरान अमरिंदर सिंह के करीबी रहे नेताओं को ज्यादा तवज्जों नहीं दिया गया. गुरजीत सिंह औजला को प्रियंका गांधी के अमृतसर दौरे के दौरान मीटिंग में शामिल होने का न्योता भी नहीं मिला था.