Haryana News: डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम को राहत मिली है. रेप और हत्या के मामले में सजा काट रहे राम रहीम की 21 दिन की फरलो मंजूर हो गई है. राम रहीम (Ram Rahim) अब रोहतक से सिरसा मौजूद अपने डेरे के लिए रवाना होंगे. रेप और हत्या के मामले में 2017 में पकड़े जाने के बाद से राम रहीम को पहली बार फरलो मिली है. इस फैसले के राजनीतिक मायने भी निकाले जा रहे हैं.


राम रहीम हरियाणा के रोहतक की सुनारिया जेल में सजा पूरी कर रहे हैं. फरलो एक तरह से छुट्टी की तरह होती है. राम रहीम को फरलो मिलने को पंजाब विधानसभा चुनाव के साथ जोड़कर भी देखा जा रहा है. सिरसा से लगते हुए पंजाब के इलाकों में डेरा सच्चा सौदा का प्रभाव रहा है. 


2017 के बाद पहली बार राम रहीम सिरसा में अपने डेरे पर पहुंचेंगे. राम रहीम को 2017 में रेप का दोषी करार दिया गया था. इसके बाद राम रहीम को पत्रकार हत्‍याकांड में भी दोषी पाया गया. राम रहीम को बेहद ही नाटकीय ढंग से गिरफ्तार किया गया था. इस दौरान डेरा सच्चा सौदा के अनुयायियों और हरियाणा पुलिस के बीच हिंसक घटना भी देखने को मिली थी. 


पहली बार मिली फरलो


राम रहीम पिछले कई सालों से पैरोल और फरलो हासिल करने की कोशिश कर चुका है. हालांकि हर बार राम रहीम की अपील को रिजेक्ट कर दिया जाता था. पिछले साल राम रहीम को 48 घंटे की पैरोल मिली थी. राम रहीम ने इस दौरान अपनी बीमार मां से मिलने की बात कही थी. 


हरियाणा सरकार की ओर से पहली बार राम रहीम को 21 दिन की फरलो दी गई है. फरलो उन कैदियों को मिलती है जिन्हें सजा का एलान हो चुका है. फरलो के दौरान कैदियों के पास घर जाने का अधिकार होता है.


Punjab Election 2022: क्या चुनाव के बाद साथ आएंगे शिरोमणि अकाली दल और बीजेपी? हरदीप पुरी ने दिया जवाब