Punjab Election: बलबीर राजेवाल के साथ आए गुरनाम चढूनी, संयुक्त समाज मोर्चा और एसएसपी में हुआ गठबंधन
Punjab Election: संयुक्त समाज मोर्चा और संयुक्त संघर्ष पार्टी ने गठबंधन का एलान कर दिया है. संयुक्त संघर्ष पार्टी के हिस्से 15 सीटें आ सकती हैं.
Punjab Election: पंजाब विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र संयुक्त समाज मोर्चा और संयुक्त संघर्ष पार्टी ने एक साथ आने का फैसला किया है. किसान आंदोलन से निकले दोनों ही दलों ने साथ मिलकर चुनाव लड़ने का एलान किया है. संयुक्त संघर्ष पार्टी के मुखिया गुरनाम सिंह चढूनी (Gurnam Singh Chadhuni) ने कहा कि वह पंजाब को बचाने की लड़ाई संयुक्त समाज मोर्चा के साथ मिलकर लड़ेंगे.
इससे पहले दोनों ही दलों के बीच गठबंधन की संभावना खत्म होती नज़र आ रही थी. गुरनाम सिंह चढूनी ने संयुक्त समाज मोर्चा के नेता बलबीर राजेवाल पर गंभीर आरोप लगाए थे. गुरनाम सिंह चढूनी का कहना था कि संयुक्त समाज मोर्चा के नेता उनका अपमान करते हैं और उन्हें सिर्फ 9 सीटें ही ऑफर की जा रही है. गुरनाम सिंह चढूनी हालांकि 30 सीटों की मांग कर रहे थे.
लेकिन अब गुरनाम सिंह चढूनी ने ही संयुक्त समाज मोर्चा के साथ गठबंधन का एलान किया है. गुरनाम सिंह चढूनी ने कहा, ''पंजाब को बचाने की लड़ाई में हम संयुक्त समाज मोर्चा के साथ हैं. हम नहीं चाहते कि हम अलग होकर लड़े और हमारे बीच में किसी तरह की फूट दिखाई दे. इसलिए संयुक्त संघर्ष पार्टी संयुक्त समाज मोर्चा के साथ मिलकर विधानसभा चुनाव लड़ेगी.''
रविवार को लगा तगड़ा झटका
किसान आंदोलन से निकले दोनों ही दलों एसएसएम और एसएसपी को रविवार को तगड़ा झटका लगा है. किसान आंदोलन की अगुवाई कर रहे संयुक्त किसान मोर्चा ने उन सभी नेताओं को बाहर का रास्ता दिखा दिया है जिन्होंने चुनाव में हिस्सा लेने का एलान किया है. संयुक्त समाज मोर्चा ने हालांकि साफ किया है कि वह चुनाव लड़ने के अपने फैसले पर कायम रहेगा.
संयुक्त समाज मोर्चा की ओर से अब तक 10 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की गई है. एसएसएम और एसएसपी 30 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जल्द ही जारी कर सकते हैं. गुरनाम सिंह चढूनी की एसएसपी के हिस्से राज्य की 117 में से 15 सीटें आ सकती हैं.