Gurnam Singh Chaduni On MSP: हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी ने रविवार (4 अगस्त) को कुरुक्षेत्र में बड़ा ऐलान करते हुए किसानों की हर फसलों को MSP पर खरीदने की बात कही है. प्रदेश की सैनी सरकार के इस फैसले का भारतीय किसान यूनियन के नेता गुरनाम सिंह चढूनी ने स्वागत किया है.
बीकेयू नेता गुरनाम सिंह चढूनी ने मीडिया से बातचीत में कहा, ''हरियाणा सरकार ने सभी फसलों को एमएसपी पर खरीदने का आश्वासन दिया है. कहा गया है कि अगर केंद्र सरकार एमएसपी पर फसल नहीं खरीदेगी तो भी हरियाणा सरकार ऐसा करेगी.''
राजनेताओं को किस बात का है डर?
किसान नेता ने आगे कहा, ''हम उन्हें (हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी) धन्यवाद देते हैं. लेकिन ऐसा इसलिए किया गया है क्योंकि हमने संयुक्त संघर्ष पार्टी बनाई है. अब सरकार को और राजनेताओं को इस बात का डर है कि अगर किसान सत्ता में आएगा, तो बहुत सी चीजें बदल जाएंगी.
सभी राज्यों की सरकारें इसी नीति पर काम करे- चढूनी
गुरनाम सिंह चढूनी ने सिर्फ धरने की राजनीति करने वाली पार्टियों पर हमला बोला. उन्होंने कहा, ''जो राजनीतिक पार्टियां सिर्फ धरने की राजनीति करती हैं, वो अब नहीं चलेगी. उनको अब जनता के पक्ष में बात करनी पड़ेगी. हम यही कहना चाहेंगे कि हरियाणा की बाकी राजनीतिक पार्टियों को, बाकी प्रदेशों की सरकार को, चाहे वो पंजाब की सरकार है या फिर जहां पर कांग्रेस की सरकारें हैं, उन सभी को इसी नीति पर काम करना चाहिए.''
किसानों को राजनीति में आना चाहिए- गुरनाम सिंह चढूनी
उन्होंने आगे कहा, ''जहां भी राज्यों में जिस पार्टी की सरकार है, वहां किसानों की फसलों को एमएसपी पर खरीदे. किसानों को राजनीति में आना चाहिए. किसानों ने संयुक्त संघर्ष पार्टी बनाई है और उसका असर जो है वो चुनाव से पहले ही दिख रहा है. इसलिए हम किसानों से कहना चाहेंगे कि आप जितने ज्यादा राजनीति में सक्रिय रहोगे, उतनी ही ज्यादा पार्टियां आपकी बात सुनेगी.
कुरुक्षेत्र में एक जनसभा दौरान हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने अभी तक के अपने कामकाज को लोगों के सामने रखा. साथ ही इस दौरान उन्होंने एमएसपी को लेकर बड़ी घोषणा कर दी. इसके मुताबिक हरियाणा के किसान की हर फसल को सरकार अब MSP पर खरीदेगी. किसान चाहे कोई भी फसल उगाते हों उन्हें अब एमएसपी का उचित दाम मिलेगा.
ये भी पढ़ें:
'हरियाणा के लोग पीएम मोदी से...', फरीदाबाद में सुनीता केजरीवाल का BJP पर हमला