Haryana News: गेहूं की फसल उगाने वाले किसानों के लिए यह साल बेहद मुश्किल रहा है. गर्मी ज्यादा पड़ने की वजह से गेहूं की फसल को भारी नुकसान पहुंचा है. भारतीय किसान यूनियन (चढूनी) ने हरियाणा सरकार से किसानों को गेहूं की खरीद पर प्रति क्विंटल 500 रुपये बोनस देने की मांग की है. इस मामले में बीकेयू (चढूनी) के प्रधान गुरनाम सिंह चढूनी ने कुरुक्षेत्र में डीसी से मुलाकात की.  


गुरनाम सिंह चढूनी की ओर से सीएम मनहोर लाल खट्टर को भी इस बारे में लेटर लिखा गया है. बीकेयू (चढूनी) ने साफ कर दिया है कि अगर उनकी मांग को स्वीकार नहीं किया जाता है तो फिर उनका संगठन एक हफ्ते के अंदर आंदोलन शुरू कर सकता है.


चढूनी ने उन किसानों के लिए भी मुआवजे की मांग की है जिनकी फसल आग लगने की वजह से खत्म हो गई. चढूनी ने कहा, ''किसानों को आग लगने की घटनाओं के चलते भारी नुकसान हुआ है. सिर्फ फसल ही नहीं बल्कि किसानों के उपकरण भी आग लगने से खराब हो गए हैं. हम ऐसे किसानों के लिए मुआवजे की मांग कर रहे हैं. इसके साथ ही सरकार को गेहूं की खरीद पर प्रति क्विंटल 500 रुपये भी देने चाहिए.''


पावर कट का मुद्दा भी उठाया


चढूनी ने बिजली कटौती का मुद्दा भी उठाया है. किसान नेता ने कहा, ''पावर सप्लाई बुरी तरह से प्रभावित है. इस वजह से फसलें सूख रही हैं. हमने सरकार से कम से कम 8 घंटे पावर सप्लाई देने की मांग की है. किसानों को नए कनेक्शन लेते हुए भी समस्या हो रही है. एडीसी ने हमें भरोसा दिलाया है कि हमारी सभी मांगों को सीएम के पास भेजा जाएगा.''


बता दें कि यूक्रेन और रूस में युद्ध होने की वजह से गेहूं की मांग बढ़ी हुई है. इसलिए भी किसानों की ओर से लगातार एमएसपी पर प्रति क्विंटल 500 रुपये अतिरिक्त बोनस देने की मांग की जा रही है.


Ram Rahim को पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट से मिली राहत, बेअदबी मामले में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए होगी पेशी