Punjab News: NIA के एक्शन से डरा आतंकी पन्नू, बोला- ‘मैंने एयर इंडिया के प्लेन को उड़ाने की धमकी नहीं दी थी बल्कि...'
Gurpatwant Singh Pannu News: आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू के सुर एनआईए की कार्रवाई के बाद बदले हुए नजर आ रहे है. पन्नू ने एक दूसरा वीडियो जारी किया है. जिसमें वो अपने बयान से बदल रहा है.
Panny Threat for Air India Plane: सिख फॉर जस्टिस के सरगना आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू के सुर बदले हुए नजर आ रहे है. राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) के कड़े एक्शन के बाद आतंकी पन्नू ने अब एक और वीडियो जारी किया है. इस वीडियो में पन्नू की तरफ से कहा गया है कि मेरा वीडियो संदेश एयर इंडिया के बहिष्कार का है. मैंने एयर इंडिया में बमबारी की बात नहीं कही है. आपको बता दें कि 19 नवंबर को आतंकी पन्नू ने एक वीडियो जारी कर एयर इंडिया एयरलाइंस की उड़ान को बंद करने की धमकी दी थी.
जिसके बाद दिल्ली और पंजाब के एयरपोर्ट पर सुरक्षा कड़ी की गई थी. वीडियो में पन्नू ने एयर इंडिया के विमानों को बम से उड़ाने की धमकी दी थी.
विमान को निशाना बनाने की कही थी बात
वही आंतकी पन्नू की तरफ से एक दिसंबर को कनाडा के टोरंटो एयरपोर्ट के टर्मिनल नंबर-1 और वैंकूवर हवाई अड्डों पर एयर इंडिया की फ्लाइट का बहिष्कार करने की बात कही गई थी. आपको बता दें कि पन्नू के एयर इंडिया के विमान को निशाना बनाने के बयान को लेकर एनआईए ने पन्नू के खिलाफ आईपीसी की धारा 120बी, 153ए, 506 और गैर-कानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम, 1967 की धारा 10, 13, 16, 17, 18, 18बी व 20 के तहत मामला दर्ज किया हुआ है. 4 नवंबर को आतंकी पन्नू की तरफ से वीडियो जारी कर दिल्ली एयरपोर्ट का नाम बदलने की बात भी कही गई थी.
एनआईए की कार्रवाई से डरा आंतकी पन्नू
राष्ट्रीय जांच एजेंसी की कार्रवाई से आतंकी पन्नू बौखला गया है. एनआईए ने करीब 2 महीने पहले आतंकी पन्नू की अमृतसर के गांव खानकोट स्थित 46 कनाल कृषि जमीन और चंडीगढ़ के सेक्टर 15 स्थित कोठी को जब्त किया था. इसके साथ ही एनआईए की तरफ से पंजाब के कई जिलों में छापेमारी कर पन्नू के रिश्तेदारों से भी पूछताछ की थी. वहीं एनआईए आतंकी पन्नू के खिलाफ लुक आउट सर्कुलर पहले ही जारी कर चुकी है.