Punjab News: पंजाब के गुरदासपुर जिले के ब्लॉक काहनूवान के गांव भैणी खादर के रहने वाले सिपाही गुरप्रीत सिंह जम्मू में शहीद हो गए. गुरप्रीत सिंह 18 राष्ट्रीय राइफल्स में जम्मू-कश्मीर के गुलमर्ग सेक्टर में तैनात थे. वे ड्यूटी के दौरान बर्फीली पहाड़ियों पर अपने साथियों के साथ गश्त कर रहे थे. इस दौरान गुरप्रीत सिंह का पैर फिसल गया और वो गहरी खाई में गिर गए जिससे उनकी मौत हो गई. जवान की शहादत पर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने दुख जताया है.


सीएम भगवंत मान ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि जिला गुरदासपुर के काहनूवान ब्लॉक के गांव भैणी खादर के रहने वाले वीर सैनिक गुरप्रीत सिंह, जो जम्मू-कश्मीर में अपनी ड्यूटी निभाते हुए शहीद हो गए हैं. परिवार के प्रति हार्दिक संवेदना. देश के लिए सिद्दक और बहादुर जवान के साहस को दिल से सलाम. हम सरकार के वादे के मुताबिक परिवार की हरसंभव मदद करेंगे.


मजह 24 साल के थे गुरप्रीत सिंह
जवान गुरप्रीत सिंह की उम्र महज 24 साल थी. वे पंजाब के गुरदासपुर में गांव भैणी के रहने वाले थे. बेटे की मौत की खबर सुन मां का रो-रोकर बुरा हाल है. वो बेटे की शादी की तैयारी कर रही थी. लेकिन जब बेटे का तिरंगे में लिपटा शव गांव पहुंचा तो मां लखविंदर कौर का कलेजा फट गया. गुरप्रीत सिंह 6 साल पहले सेना की 73 फील्ड रेजिमेंट में भर्ती हुए थे. गुलमर्ग में अगस्त 2023 में गुरप्रीत सिंह की तैनाती हुई थी. इससे पहले वे पश्चिम बंगाल के वीनागुड़ी में तैनात थे.



प्रताप सिंह बाजवा ने भी जताया दुख
पंजाब कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रताप सिंह बाजवा ने भी सिपाही गुरप्रीत सिंह की शहादत पर दुख जताया है. उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि जम्मू-कश्मीर में मेरे निर्वाचन क्षेत्र कादियां के काहनूवान ब्लॉक के भैणी खादर गांव के निवासी सेना के जवान गुरप्रीत सिंह जी की शहादत की खबर सुनकर मुझे गहरा दुख हुआ है.मैं सैनिक के परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं और ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दे. 


यह भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव से पहले दल-बदल का सिलसिला तेज, BJP-JJP के 24 नेताओं ने थामा कांग्रेस का हाथ