Golden Temple: सिखों के 10वें गुरु गोबिंद सिंह की 365वीं जयंती पर श्रद्धालुओं ने टेका मत्था, सरोवर में लगाई डुबकी
Punjab News: गुरु गोबिंद सिंह की 365वीं जयंती पर गुरुद्वारों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखी गई. गुरुद्वारों में दर्शन के बाद श्रद्धालुओं ने कीर्तन में भाग लिया.
Chandigarh News: दसवें सिख गुरु गोबिंद सिंह (Guru Govind Singh) की 365वीं जयंती के अवसर पर हजारों श्रद्धालुओं ने गुरुवार को सिखों के सबसे पवित्र तीर्थ स्वर्ण मंदिर (Golden Temple) में हरमंदिर साहिब के दर्शन किए और उन्हें श्रद्धांजलि (Tribute) अर्पित की. कड़ाके की ठंड के बीच सुबह से ही हजारों श्रद्धालु मंदिर में पूजा-अर्चना करने और स्वर्ण मंदिर के पवित्र सरोवर में डुबकी लगाने के लिए पहुंच गए. दसवें सिख नेता गुरु गोबिंद सिंह की जयंती से पहले सिख श्रद्धालुओं ने हरमंदिर साहिब (Harmandir Sahib) में नगर कीर्तन में भाग लिया.
पीएम मोदी ने गुरु गोबिंद सिंह को दी श्रद्धांजलि
पंजाब के अन्य हिस्सों लुधियाना, (Ludhiana) जालंधर,( Jalandhar) पटियाला (Patiala) और अन्य कस्बों में विभिन्न धार्मिक स्थलों पर लोगों की भीड़ उमड़ी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM MODI) ने भी गुरु गोबिंद सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित की.मोदी ने ट्वीट (Tweet) किया, उनका अद्वितीय साहस आने वाले वर्षों में लोगों को प्रेरित करता रहेगा. प्रधानमंत्री ने कहा, उनके प्रकाश पर्व (Prakash Parv) के पवित्र अवसर पर, मैं श्री गुरु गोबिंद सिंह जी को नमन करता हूं और मानवता की सेवा में उनके योगदान को याद करता हूं. उनका अद्वितीय साहस आने वाले वर्षों में लोगों को प्रेरित करता रहेगा.
26 दिसंबर को इसी साल से मनाया जाने लगा है वीर बाल दिवस
वही आपको बता दें कि गुरु गोबिंद सिंह के पुत्रों की वीरता और शहादत को याद करते हुए 2022 से 26 दिसंबर को वीर बाल दिवस के रूप में मनाया जाने लगा है. इस बार दिल्ली के मेजर ध्यानचंद राष्ट्रीय स्टेडियम में ‘वीर बाल दिवस’कार्यक्रम का आयोजन किया गया है, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी शिरकत की थी. वही इसी साल 9 जनवरी को गुरु गोबिंद सिंह की जयंती पर प्रधानमंत्री मोदी ने 26 दिसंबर को ‘वीर बाल दिवस’ के रूप में मनाने की घोषणा की थी.
यह भी पढ़ें: Bharat Jodo Yatra: दीपेंद्र हुड्डा का हरियाणा सरकार पर आरोप, कहा- 'राहुल गांधी की यात्रा में घुसाए CID के अधिकारी'