Punjab News: पंजाब में किसान समूह 'किसान मजदूर संघर्ष समिति' (KMSC) ने रेल रोको आंदोलन खत्म कर दिया है. अपनी मांगों को लेकर रविवार को शुरु किया गया रेल रोको आंदोलन सोमवार को जिला प्रशासन के आश्वासन के बाद वापस ले लिया गया. गुरदासपुर के उपायुक्त हिमांशु अग्रवाल ने केएमएससी के प्रतिनिधियों से मुलाकात की और उनकी मांगों पर चर्चा की, जिसके बाद किसानों ने पंजाब के गुरदासपुर जिले के बटाला रेलवे स्टेशन पर आयोजित विरोध प्रदर्शन को खत्म कर दिया. 


आंदोलन के चलते छह ट्रेनें रद्द
आपको बता दें कि किसानों भारत माला प्रोजेक्ट के तहत निकलने वाले हाईवे के लिए अधिग्रहण की जमीनों के मुआवजे खराब मौसम के कारण फसल के नुकसान के लिए प्रति एकड़ 50 हजार रुपये मुआवजे सहित विभिन्न मांगों को लेकर को लेकर रविवार से प्रदर्शन कर रहे थे. वही पंजाब सरकार द्वारा पहले ही फसल नुकसान के मुआवजे में 25 प्रतिशत की बढ़ोतरी की घोषणा की थी. रेल रोको आंदोलन के दौरान किसानों ने रेलवे पटरी पर अपने ट्रैक्टर खड़े कर केंद्र और पंजाब सरकार के खिलाफ नारेबाजी की थी. रेल रोको विरोध प्रदर्शन के कारण सोमवार को छह ट्रेनें रद्द कर दी गईं थी. जिनमें अमृतसर पठानकोट ट्रेन संख्या 14633, पठानकोट अमृतसर ट्रेन संख्या 06934, अमृतसर पठानकोट ट्रेन संख्या 04611, पठानकोट अमृतसर ट्रेन संख्या 04660, पठानकोट अमृतसर ट्रेन संख्या 04398, अमृतसर-पठानकोट ट्रेन संख्या 04397 को रद्द किया गया.  


खत्म किया गया रेल रोको आंदोलन
किसान नेता सरवण सिंह पंधेर ने बताया कि गुरदासपुर उपायुक्त ने उन्हें जुलाई तक पुराने रेट्स के अनुसार मुआवजा देने का आश्वासन दिया है. साथ ही अगले 10 से 15 दिनों में फसलों को हुए नुकसान की गिरदावरी करवाने का आश्वासन दिया है. जिसके बाद किसानों ने रेलवे ट्रैक खाली कर दिया है. वहीं आपको बता दें कि 'किसान मजदूर संघर्ष समिति' ने 3 महीने पहले भी सरकार के आश्वासन के बाद गुरदासपुर में रेल रोको आंदोलन खत्म किया था. लेकिन मांगे पूरी नहीं होने पर दोबारा प्रदर्शन आंदोलन शुरू किया गया था.


यह भी पढ़ें: Punjab Politics: ‘बुलेटप्रूफ वाहन हटाकर सच की आवाज दबा नहीं सकते’ सुरक्षा में कटौती को लेकर मान सरकार पर भड़के नवजोत सिंह सिद्धू