(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Punjab News: गुरदासपुर की अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तान ने फिर की ड्रोन के जरिए नापाक कोशिश, BSF ने की 20 राउंड गोलीबारी
Gurdaspur News: तीन दिनों में तीसरी बार पाकिस्तानी ड्रोन ने घुसपैठ की कोशिश की गई. BSF के जवानों ने गुरदासपुर अंतरराष्ट्रीय सीमा पर गोलीबारी और रोशनी करने वाले बम चलाकर ड्रोन का वापस खदेड़ दिया.
Delhi News: नए साल में भी पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने एक बार फिर पाकिस्तान की ड्रोन (dron) के जरिए ड्रग्स (Drug) और हथियार (weapon) भेजने की साजिश को नाकाम कर दिया है. पंजाब की अंतरराष्ट्रीय सीमा के अंदर घुसपैठ की कोशिश कर रहे एक पाकिस्तानी ड्रोन को जवानों ने गोलीबारी (Fairing) कर खदेड़ दिया. पिछले 3 दिनों में तीसरी बार पाक ड्रोन ने भारतीय क्षेत्र में घुसपैठ की कोशिश की है. बीएसएफ की तरफ से ये जानकारी दी गई है.
ड्रोन पर की गई 20 राउंड गोलीबारी और बम भी चलाए गए
बीएसएफ ने बताया कि रविवार रात करीब 10 बजकर 10 मिनट पर पंजाब के गुरदासपुर (Gurdaspur) सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा (International Border) पर भारतीय क्षेत्र में घुसपैठ कर रहे एक पाकिस्तानी ड्रोन को गोलीबारी कर खदेड़ा दिया गया. जानकारी के मुताबिक गश्त केदौरान गुरदासपुर सेक्टर के कमालपुर जटा में करीब 300 मीटर की ऊंचाई पर बीएसएफ के जवानों को एक पाकिस्तानी ड्रोन भारतीय क्षेत्र में प्रवेश करते दिखा. बीएसएफ की 89 बटालियन के जवानों ने इसके बाद ड्रोन पर तकरीबन 20 राउंड गोलीबारी की और 3 रोशनी करने वाले बम भी चलाए. गोलीबारी के चलते ड्रोन फेंसिंग के ऊपर से ही पाकिस्तान की तरफ वापस चला गया. घटना के बाद वरिष्ठ अधिकारियों को इसकी सूचना दी गई और इलाके में इस वक्त भी तलाशी अभियान चलाया जा रहा है.
तीसरी बार की गई घुसपैठ की कोशिश
गुरदासपुर सेक्टर के डीआईजी प्रभाकर जोशी ने मौके का जायजा लिया और जवानों सहित स्थानीय नागरिकों से बातचीत भी की. उन्होंने बताया कि पिछले तीन दिन में तीसरी बार पाकिस्तानी ड्रोन ने घुसपैठ की कोशिश की है. इसके पहले 73 बटालियन धर्म प्रकाश और 113 बटालियन कसोवाल में भी ड्रोन ने घुसपैठ की कोशिश की थी. मुस्तैद जवानों द्वारा पाकिस्तान की तरफ से की जाने वाली हर नापाक साजिश का मुंहतोड़ जवाब दिया जा रहा है.
यह भी पढ़ें: Haryana & Punjab weather Today: हरियाणा और पंजाब में शीतलहर छुड़ा रही है कंपकंपी, सूरज की रोशनी पर कोहरा हावी