Haryana News: साइबर सिटी गुरुग्राम से एक इंसानियत को शर्मसार करने का मामला सामने आया. जहां कॉरपोरेट कंपनी में काम करने वाले दंपत्ति ने 13 साल की मासूम से बर्बरता की. आरोपी दंपत्ति ने ना सिर्फ मासूम को बंधक बनाकर उससे काम करवाया बल्कि उससे मारपीट भी की. हरियाणा महिला आयोग व बाल कल्याण विभाग को जब मामले की सूचना हुई तो उन्होंने बच्ची का आरोपियों के घर से रेस्क्यू करवाकर उसे अस्पताल में भर्ती कराया. वही पुलिस ने आरोपी दंपत्ति को गिरफ्तार कर लिया है. 


दंपत्ति ने बेरहमी से की बच्ची की पिटाई


13 वर्षीय मासूम झारखंड के रांची की रहने वाली है. तीन साल की बेटी का ध्यान रखने के लिए एक एक प्लेसमेंट एजेंसी के जरिए आरोपी दंपत्ति ने बच्ची को काम पर रखा था. अगर वो काम करने में थोड़ी सी भी देरी कर देती तो उसे बेरहमी से पीटा जाता था. 5 महीने से काम कर रही बच्ची और उसके परिवार को कोई पैसा तक नहीं दिया गया. तभी से दोनों दंपत्ति मासूम पर कहर बरपा रहे थे. एक दिन किसी व्यक्ति की इस बच्ची पर नजर पड़ी तो उसने सोशल एक्टिविस्ट के जरिए बच्ची को बचाने के लिए मदद मांगी. 


बच्ची का किया गया रेस्क्यू


जब बच्ची का रेस्क्यू करने के लिए महिला आयोग व बाल कल्याण विभाग की टीम पहुंची तो वो भी बच्ची की हालत देखकर दंग रह गई. बच्ची के शरीर कोई भी हिस्सा ऐसा नहीं था जिसपर चोट के निशाना ना हो. रेस्क्यू टीम ने बच्ची को अस्पताल में भर्ती कराया. वही पुलिस ने आरोपी दंपत्ति पर मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया. 


बच्चों पर हो रहा है जुर्म


गुरूग्राम, नोएडा समेत एनसीआर के कई इलाकों से अक्सर मासूमों पर जुर्म करने का मामले सामने आ रहे है. गरीबी की वजह से बच्चों को उनके मां-बाप घरों में काम करने के लिए भेजते है लेकिन हाई सोसाइटी के लोगों द्वारा उनका शोषण किया जाता है मारपीट की जाती है. ना जाने कितने ही बच्चे इन घरों में कैद होने और जुल्म सहने को मजबूर हो जाते है. बच्चों के बचपन को बचाने की दिशा में सख्त कदम उठाने की जरूरत है. 


यह भी पढ़ें: Chandigarh: पुलिस के साथ सिखों की हिंसक झड़प को लेकर बड़ा एक्शन, 150 प्रदर्शनकारियों पर मामला दर्ज