Gurugram News: हरियाणा के थानों में दर्ज विभिन्न मामलों का एक साल के बाद भी निपटान न हो पाने पर गृह मंत्री अनिल विज (Anil Vij) ने कड़ा एक्शन लिया है. अनिल विज ने राज्य के 372 जांच अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है. इसमें गुरुग्राम पुलिस के जांच अधिकारी भी हैं. फिलहाल 60 में से 14 जांच अधिकारियों (Investigating Officer) को सस्पेंड कर दिया गया है. गुरुग्राम पुलिस (Gurugram Police) कमिश्नरेट की ओर से इन 14 जांच अधिकारियों की सूची जारी की गई. डीसीपी मुख्यालय की ओर से 14 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड करने की कार्रवाई की गई.


सभी सस्पेंड किए गए जांच अधिकारियों की लिस्ट शुक्रवार को जारी कर दी गई. बताया जा रहा है जल्द ही बाकी पुलिसकर्मियों पर भी गाज गिरने वाली है. हरियाणा के गृह मंत्रालय द्वारा यह लिस्ट कल शाम यानी 26 अक्टूबर को जारी की गई थी. बता दें कि राज्यभर में विभिन्न मामलों की जांच में हो रही देरी के बाद पुलिसकर्मियों के खिलाफ ही जांच बिठाई गई थी.


गुरुग्राम के इन जांच अधिकारियों को किया गया सस्पेंड


1. एसआई कर्मबीर,   पुलिस थाना डीएलएफ फेज-3
 
2. एसआई ओमप्रकाश ,  हेलीमंडी


3. पीएसआई धर्मेंद्र, पुलिस थाना सेक्टर-14


4. एसआई नरपाल, पुलिस थाना सेक्टर-14


5. एएसआई जगदीश, पुलिस थाना सेक्टर-10


6. एएसआई महावीर, पुलिस थाना पालम विहार


7. एएसआई राजेश, पुलिस थाना सेक्टर-53


8. एएसआई अशोक, पुलिस थाना पालम विहार


9. एएसआई संदीप,  पुलिस थाना पालम विहार


10. एएसआई धर्मबीर, पुलिस थाना पालम विहार


11. एएसआई अनिल पुलिस थाना प ऊरूखनगर


12. एएसआई सुभाष, सीआईए सेक्टर-39


13. एएसआई अशोक, पुलिस थाना बादशाहपुर


14. एएसआई रूपेश, पुलिस थाना फरूखनगर


निलंबन का आदेश जारी कर यह बोले थे मंत्री अनिल विज
अनिल विज ने मीडिया को बताया था कि ''मैं लंबे समय से अधिकारियों को लंबित मामलों को निपटान करने के लिए बार-बार कह रहा था. मई में हमें विभाग ने जानकारी दी थी कि 3229 ऐसे मामले हैं जिनमें एक साल से फाइनल डिस्पोजल नहीं हुआ था. मैंने विभाग से पूछा था कि उनसे जवाब मांगा जाए कि निपटान क्यों नहीं हो रहा, क्योंकि लोग धक्के खा रहे हैं.एक जगह से दूसरी जगह घूम रहे हैं. हमें विभाग ने बताया कि 372 ऐसे अधिकारी ऐसे हैं जिनसे संतोषजनक जवाब नहीं मिला. इसलिए मैंने गंभीरता से लेते हुए 372 जांच अधिकारियों को तुरंत निलंबित करने का आदेश जारी किया है.''


ये भी पढ़ें-  Punjab News: पंजाब में पटाखे जलाने को लेकर बड़ा फैसला, टाइमिंग फिक्स, नियम नहीं मानी तो होगा एक्शन