Haryana Crime News: गुरुग्राम पुलिस ने तीन वर्षीय बच्ची के साथ यौन शोषण मामले में फरार चल रहे आरोपी को मध्य प्रदेश से गिरफ्तार किया है. आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस ने 50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था. रतलाम से पकड़े गये आरोपी की पहचान 50 वर्षीय रतन के रूप में हुई है.


रतन छतरपुर जिले के बलिहारी गांव का रहने वाला है. रतलाम से गिरफ्तार आरोपी को गुरुग्राम लाया गया है. एसीपी क्राइम वरुण दहिया ने बताया कि महिला थाना में शिकायत आयी थी. शिकायत में बताया गया था कि महिला का पति ठेकेदार के पास काम करता है. ठेकेदार ने रिठौज गांव में रहने के लिए कमरा दिया हुआ है.


25 अप्रैल 2024 की रात आंख खुलने पर मां को तीन वर्षीय बेटी कमरे में नहीं मिली. कमरे के बाहर सोया व्यक्ति भी लापता था. रात भर तलाश के बावजूद बच्ची का पता नहीं चला. सुबह बच्ची कमरे से करीब 300 मीटर दूर बेहोश अवस्था में मिली. शरीर पर चोट के बता रहे थे कि बच्ची से हैवानियत की कोशिश की गयी है. शिकायत के बाद महिला थाना में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई. एसीपी ने बताया कि आरोपी को धर पकड़ के लिए क्राइम ब्रांच सोहना और महिला पुलिस की टीम ने गुरुग्राम, दिल्ली, पूना, झांसी और रतलाम में छापेमारी की.


नाबालिग बच्चियों से यौन हिंसा का आरोपी गिरफ्तार


आखिरकार पुलिस ने तकनीकी सहायता से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. उन्होंने बताया कि आरोपी ने रात को एकांत में ले जाकर बच्ची से यौन शोषण की वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया है. पूछताछ में 6 वर्षीय लड़के के साथ भी कुकर्म करने की बात आरोपी ने बताई है.


एसीपी क्राइम वरुण दहिया ने बताया कि मार्च-2024 को मध्य प्रदेश के चंदला इलाके में मासूम बच्चे को निशाना बनाया गया था. पूछताछ में पता चला है कि आरोपी वारदात को अंजाम देने के बाद दूसरे शहर में चला जाता था. आरोपी बच्चे, बच्ची, नाबालिग की तलाश कर रेप की वारदात को अंजाम देकर शहर छोड़ देता.


पुलिस की गिरफ्त से बचने के लिए बदलता था ठिकाना


पुलिस की गिरफ्त से बचने के लिए आरोपी लगातार ठिकाने बदल रहा था. गुरुग्राम पुलिस के एसीपी क्राइम वरुण दहिया ने आरोपी का आपराधिक रिकॉर्ड बताया. उन्होंने कहा कि 2005 में गांव की 5 वर्षीय बच्ची से रेप के मामले में आरोपी 10 वर्ष की सजा काट चुका है. सजा काटने बाद वर्ष-2015 में आरोपी जेल से बाहर आया था. अब आरोपी का विस्तृत आपराधिक रिकॉर्ड खंगालने के लिए अलग-अलग राज्यों की पुलिस से संपर्क साधा जा रहा है. फिलहाल पुलिस आरोपी को अदालत में पेश कर रिमांड मांगेगी. पुलिस को रिमांड के दौरान आरोपी से और भी खुलासे होने की उम्मीद है. 


(रिपोर्ट -राजेश यादव)


पठानकोट में दिखे संदिग्ध का पंजाब पुलिस ने जारी किया स्कैच, महिला से मांगा था पानी