Gurugram Latest News: गुरुग्राम के सेक्टर 37 डी स्थित एक सोसाइटी के स्विमिंग पूल में डूबने से 6 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई. बच्चे की मौत के बाद लोगों ने जमकर हंगामा किया. मामले को सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और हंगामा शांत करवाया. वहीं बच्चे की स्विमिंग पूल में मौत की पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है.


स्विमिंग पूल में डूबने से मासूम की मौत
गुरुग्राम के सेक्टर 37 डी स्थित बीपीटीपी पार्क सिरीन सोसाइटी के क्लब के स्विमिंग पूल में बुधवार शाम को कई बच्चे नहाने गए थे. सीसीटीवी वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि अन्य बच्चे नहाकर बाहर निकल गए थे और एक 6 वर्षीय बच्चा स्विमिंग पूल में ही रहा. कुछ देर बाद नहाते हुए बच्चा डूब गया, जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई.


इस दौरान स्विमिंग पूल का लाइफगार्ड भी वहीं पर घूम रहा है, लेकिन उसने बच्चे को बचाने की जहमत नहीं उठाई. सीसीटीवी में देखा जा सकता है कि इसी दौरान एक महिला स्विमिंग पूल में उतरती है, जब बच्चे पर उसकी नजर पड़ती है तो वो चिल्लाकर आसपास के लोगों को बुलाती है. तब स्विमिंग पूल का लाइफगार्ड भी वहां पहुंचता है और बच्चे को पानी से निकालकर अस्पताल पहुंचाया जाता है. वहां डॉक्टर बच्चे को मृत घोषित कर देते हैं. 


परिजनों ने किया हंगामा
घटना को लेकर मासूम बच्चे के परिजनों ने सोसाइटी की सिक्योरिटी पर सवाल उठाते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है कि सिक्योरिटी की लापरवाही की वजह से उनके 6 साल के बच्चे की जान गई है. इसलिए सोसाइटी की सिक्योरिटी पर हत्या का मामला दर्ज किया जाए. खबर लिखे जाने तक गुरुग्राम सेक्टर 10 थाना पुलिस ने मामला दर्ज नहीं किया है. वहीं घटना को लेकर जानकारी देते हुए गुरुग्राम पुलिस प्रवक्ता संदीप कुमार ने बताया कि पुलिस मामले में जांच कर रही है. फिलहाल बच्चे के शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया जाएगा.


यह भी पढ़ें: Gurugram: गुरुग्राम में 6 साल पहले शख्स को गोली मारने के मामले में कोर्ट ने सुनाया फैसला, जानें- क्या सजा दी?