Gurugram: गुरुग्राम में जीआरपी जवान की गोली मारकर हत्या, पत्नी बोली- 'मैंने मारा है'
Gurugram News: हरियाणा के गुरुग्राम शहर में जमीन विवाद में जीआरपी एक जवान की हत्या किए जाने का मामला सामने आया है. इसमें बेटे की भूमिका सामने आई है लेकिन अभी पूरी तरह से मामला साफ नहीं हुआ है.
![Gurugram: गुरुग्राम में जीआरपी जवान की गोली मारकर हत्या, पत्नी बोली- 'मैंने मारा है' gurugram a grp jawan shot dead at his residence wife injured police investigation begin ann Gurugram: गुरुग्राम में जीआरपी जवान की गोली मारकर हत्या, पत्नी बोली- 'मैंने मारा है'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/11/02/ca845d10087c55ba665d107aa7e969291698938844798490_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Gurugram Crime News: दिल्ली (Delhi) से सटे साइबर सिटी गुरुग्राम (Gurugram) में उस वक्त सनसनी फैल गई जब जीआरपी (GRP) के एक जवान की गोली मारकर हत्या कर दी गई. घटना गुरुग्राम के सेक्टर 10 थाना इलाके की है. जिस समय जीआरपी के जवान को गोली लगी उस समय घर में उनकी पत्नी और बेटा भी मौजूद थे. इस घटना में पत्नी भी घायल हुई है. पत्नी ने यह दावा किया है कि उसी ने गोली मारी है लेकिन रिश्तेदारों ने मामले की जांच की मांग की है.
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी. गुरुग्राम के पुलिस प्रवक्ता सुभाष बोकन ने बताया कि गांव शिकोहपुर निवासी राजबीर रेवाड़ी में जीआरपी में तैनात था. वह गुरुग्राम के सेक्टर-10 में अपने परिवार के साथ रहता था. परिवार में पत्नी और एक बेटा है. पुलिस को खबर मिली की उसकी गोली लगने से मौत हो गई. घटना के समय भी घर में तीनों सदस्य ही मौजूद थे. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम हाउस भिजवा दिया.
जमीन विवाद में हत्या का अंदेशा
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि घटना में राजबीर की पत्नी को भी गोली लगी है. उसे भी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मृतक राजबीर के बड़े भाई सतबीर सिंह ने बताया कि वह गांव शिकोहपुर में ही रहते हैं. सुबह उन्हें जब इस घटना की जानकारी मिली तो वह सीधे अस्पताल पहुंचे. सतबीर सिंह के मुताबिक राजबीर का बेटा अनु उर्फ यश यादव राजबीर पर दबाव बनाता था कि गांव में परिवार की जो जमीन है, वह उसके नाम कराई जाए. सतबीर ने यह भी जानकारी दी है कि राजबीर की पत्नी उसे गोली मारने की बात कह रही है. सतबीर की मांग है कि पुलिस इस घटना की तह तक जाकर जांच करे ताकि सच्चाई सामने आ सके.
बहू दिल्ली पुलिस में करती है नौकरी
जीआरपी जवान मृतक राजबीर के बेटे की शादी 2022 में हुई थी. बेटा और बहू अलग रहते हैं. बहू दिल्ली पुलिस में तैनात है. बहू सेक्टर-10 में अपनी वर्दी लेने आई थी और वापस घर आ गई. इसके बाद यह घटना घटी. फिलहाल इस पूरे मामले में पुलिस गहनता और हर एंगल से जांच कर रही है. अब पुलिस जांच के बाद ही साफ हो पाएगा की हत्या का असली कारण क्या रहा और किसने जीआरपी के जवान की हत्या की है. (राजेश यादव की रिपोर्ट)
ये भी पढ़ें- Nehra Khap: गुरुग्राम में नेहरा खाप की बैठक, महासम्मेलन कर की जाएगी संदीप नेहरा की अध्यक्ष पद पर ताजपोशी
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)