Gurugram News: गुरुग्राम (Gurugram) के एक गांव में पति ने कड़ाके की सर्द रात में कथित तौर पर पत्नी को घर से बाहर निकाल दिया जिससे उसकी मौत हो गई. पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि पति पर आरोप है कि वह महिला को दहेज (Dowry) के लिए प्रताड़ित करता था. पुलिस के मुताबिक पति ने रविवार की रात 28 वर्षीय महिला की कथित तौर पर पिटाई की और उसे जबरन घर से बाहर निकाल दिया.
पुलिस ने बताया कि फारुख नगर थाने में पति के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने बताया कि पीड़ित महिला पूनम का विवाह सुंदरपुर गांव में रहने वाले मंगतराम से हुआ था और दोनों नौ वर्षों से साथ रह रहे थे. पूनम के भाई हेमंत कुमार ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में कहा कि ‘‘मंगतराम दहेज के लिए पूनम की अक्सर पिटाई करता था और कई बार घर से बाहर निकाल चुका था.’’ कुमार ने आरोप लगाया कि मंगतराम ने शराब पीने के बाद पूनम की पिटाई की और दो लाख रुपये दहेज की मांग कर रहा था.
रास्ते में बेहोश पड़ी थी महिला
कुमार ने आरोप लगाया, ‘‘28 जनवरी की रात मंगतराम ने शराब पीने के बाद मेरी बहन को पिटाई की और उसे घर से बाहर निकाल दिया. 29 जनवरी को सुबह मुझे सूचना मिली की मेरी बहन की मौत हो गई. जब मैं मौके पर पहुंचा तो देखा कि वह शौचालय के पास बेहोश पड़ी थी. हम उसे कमरे में ले गए लेकिन उसकी मौत हो चुकी थी.’’
जांच के आधार पर होगी कार्रवाई
पुलिस ने बताया कि कुमार की शिकायत के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और पोस्टमॉर्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया है. चिकित्सकों का कहना है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि जांच में मिले सबूतों के आधार पर मामले पर कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें- Chandigarh Mayor Election: चंडीगढ़ मेयर चुनाव रिजल्ट को लेकर भारी बवाल, आज हाई कोर्ट में क्या कुछ हुआ?