Gurugram Crime News: दिल्ली (Delhi) से सटे गुरुग्राम (Gurugram) में पुलिस ने साइबर (Cyber) ठगों पर कड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने फिलहाल बैंक की मदद से 43.60 लाख रुपए भी बरामद कर लिए हैं. गुरुग्राम पुलिस ने यह कार्रवाई सेक्टर 37 स्थित निजी कंपनी के वाइस प्रेसिडेंट की शिकायत पर की है जिन्होंने बीते महीने एफआईआर दर्ज कराई थी. 


गुरुग्राम पुलिस प्रवक्ता सुभाष बोकन ने बताया कि 2 अक्टूबर 2023 को सेक्टर-37 स्थित वरुणा लॉजिस्टिक के वाइस प्रेसिडेंट संजीव कुकरेजा ने थाना साइबर अपराध (पश्चिम) में शिकायत दी थी. शिकायत में कहा कि उनकी कंपनी के पुल अकाउंट में 5 फर्जी हैप्पी कार्ड जोडक़र करीब 45 लाख रुपयों की ठगी की गई है. इस पर साइबर थाना द्वारा सवित कुमार के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया. साइबर अपराध शाखा की टीम ने इस शिकायत पर तुरंत कार्रवाई करते हुए फ्रॉड की राशि के सम्बन्ध में एचडीएफसी बैंक को नोटिस दिया. खाते से ट्रांसफर हुए लेन-देन सम्बन्धित विवरण को मांगा गया.


पुलिस ने बैंक से डीटेल मांग ऐसे रिकवर किया पैसा
बैंक द्वारा दिए गए डिटेल से पता चला कि राशि एमपीएल लाइव गेम में ट्रांसफर हुई है. एमपीएल लाइव गेम को नोटिस देकर लाभार्थी का रिकॉर्ड लिया गया. रकम की ट्रांजेक्शन का मिलान करवाकर अमाउन्ट को तुरंत होल्ड करवाया गया और अमाउन्ट होल्ड कराने के बाद 43.60 लाख रुपये को रिफन्ड प्रोसेस के जरिए शिकायतकर्ता के बैंक खाते में वापस करवाया गया. आरोपी की पहचान के लिए जानकारी इकट्ठा की जा रही है. पुलिस प्रवक्ता सुभाष बोकन ने बताया कि इसके साथ ही पुलिस थाना (साइबर अपराध शाखा) में केस भी दर्ज किया गया है. वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों की पहचान के लिए जानकारी एकत्रित करके उनकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं.


पुलिस ने आम जानते से की अपील
पुलिस प्रवक्ता सुभाष बोकन ने कहा कि गुरुग्राम पुलिस आमजन से भी अपील करती है कि अपराधों के प्रति सतर्क रहें. किसी भी प्रकार की साइबर ठगी होने पर तुरंत नजदीकी थाना या साइबर थाना में सूचित करें और अपनी शिकायत दर्ज करवाएं. (राजेश यादव की रिपोर्ट)


ये भी पढ़ें- Delhi Metro: मेट्रो यात्रियों के लिए जरूरी खबर! ब्लू लाइन की इन स्टेशनों पर रविवार देर से शुरू होगी सेवा