Gurugram: नारकोटिक्स ब्यूरो ने महिला तस्कर को किया गिरफ्तार, झुग्गियों में कर रही थी गांजा की सप्लाई
Haryana News: नाकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो का कहना है कि गांजा की तस्करी मामले की जांच जारी है और जिन लोगों को इसमें लिप्त पाया जाएगा, उन्हें भी आगे गिरफ्तार किया जाएगा.
Gurugram News: हरियाणा स्टेट नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की फरीदाबाद (Faridabad) यूनिट ने दिल्ली (Delhi) से सटे साइबर सिटी गुुरुग्राम (Gurugram) के बादशाहपुर से एक महिला नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है. नारकोटिक्स टीम ने उसके पास से 800 ग्राम से अधिक गांजा बरामद किया है. हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो यूनिट फरीदाबाद ने अहम सुराग जुटाते हुए गांव फाजिलपुर ढाणी की झुग्गी में एक तस्कर से 848 ग्राम गांजा जब्त किया है.
हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के गुरुग्राम यूनिट के उप-पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार वशिष्ठ और फरीदाबाद यूनिट के प्रभारी निरीक्षक सतपाल सिंह के मुताबिक सहायक सब-इंस्पेक्टर बिजेंद्र के नेतृत्व वाली एचएनसीबी यूनिट को सूचना मिली थी कि नारायणी नाम की महिला फाजिलपुर ढाणी की झुग्गियों में गांजा की सप्लाई करने आएगी. यह नशे की तस्करी में संलिप्त है. सूचना के तुरंत बाद टीम मौके पर पहुंची और महिला तस्कर को गांजा के साथ पकड़ लिया. महिला की ड्यूटी मैजिस्ट्रेट अख्तर हुसैन और बादशाहपुपर के नायब तहसीलदार की मौजूदगी में तलाशी ली गई.
हरियाणा पुलिस ने कहा, अभी और गिरफ्तारियां होंगी
तलाशी के दौरान उसके पास से प्लास्टिक की थैली से 848 ग्राम गांजा बरामद हुआ. बादशाहपुर थाना में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया. फरीदाबाद यूनिट इंचार्ज ने बताया कि महिला आरोपी के अलावा जिसकी भी इस केस में संलिप्तता पाई जाएगी उसको भी गिरफ्तार किया जाएगा.
नशे के खिलाफ नारकोटिक्स ब्यूरो की आम लोगों से यह अपील
हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो यूनिट के इंचार्ज इंस्पेक्टर सतपाल सिंह ने बताया कि राज्य में नशे का व्यापार किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उन्होंने आम लोगों से अपील करते हुए कहा कि अगर आपको कहीं पर भी नशा बिकता हुआ दिखाई देता है तो बेफिक्र होकर हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो को इसकी जानकारी दें. (राजेश यादव की रिपोर्ट)
ये भी पढ़ें- Haryana News: गुरुग्राम में अवैध रूप से चल रहा था नशा मुक्ति केंद्र, CM फ्लाइंग ने मारी रेड, हुआ बड़ा खुलासा