Haryana News: दिल्ली से सटे साइबर सिटी गुरुग्राम में आम आदमी पार्टी द्वारा परिवार जोड़ो अभियान का शुभारंभ किया गया. शुक्रवार (15 सितंबर) को इस अभियान की शुरुआत गुरुग्राम के मानेसर से की गई. लोगों की ज्वाइनिंग आम आदमी पार्टी के गुरुग्राम जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र खटाना की मौजूदगी में की गई. गुरुग्राम और मानेसर नगर निगम चुनावों को देखते हुए इस अभियान की शुरुआत की गई. 


गुरुग्राम के नगर निगम मानेसर से आम आदमी पार्टी द्वारा प्रमुख लोगों ने आम आदमी पार्टी को ज्वाइन किया. इस दौरान जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र खटाना ने कहा कि आम आदमी पार्टी में इतने लोगों की ज्वाइनिंग को देखकर भारतीय जनता पार्टी और अन्य पार्टियों में खलबली मच गई है. जिला अध्यक्ष ने आम आदमी पार्टी सरकार के काम गिनाए. उन्होंने कहा कि पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली और पंजाब में मुफ्त और अच्छी शिक्षा स्वास्थ्य, मुफ्त 24 घंटे बिजली, नौजवानों को रोजगार, महिलाओं को सुविधा, जवानों का सम्मान और किसान को उनका अधिकार दिलाने का काम किया है. 


पार्टी के कार्यकर्ताओ ने कहा कि अगर आम आदमी पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली और पंजाब में इतने कम समय में इतना कम कर दिखाया है तो हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर और दूसरी पार्टियों की सरकार पिछले 57 सालों में क्यों नहीं कर सके. कार्यकर्ताओं का कहना है कि इसके दो ही कारण हो सकते हैं या तो उनकी नीयत खराब है या फिर इन्हें करना कम नहीं आता है. हरियाणा की जनता ने सभी पार्टियों को बार-बार मौका दिया अब एक मौका अरविंद केजरीवाल को देना होगा जिससे हरियाणा प्रदेश के अंदर शांति और खुशी हर नागरिक के चेहरे पर हो


आप के कार्यकर्ता हर घर जाकर बता रहे हैं कि हरियाणा में बदलाव लाने के लिए आप भी जुड़ें. हम सब मिलकर आम आदमी की सरकार बनाएंगे और हरियाणा को इस बार फिर खुशहाल बनाएंगे. हर जाति, धर्म और वर्ग का व्यक्ति किसी से ना डरे और अपने बच्चों की खुशहाली के लिए आम आदमी पार्टी को चुने.


इस दौरान जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र खटाना ने बताया कि मानेसर के जिन प्रमुख लोगों ने आम आदमी पार्टी की सदस्यता ली उनमें महेंद्र यादव पटवारी, महिपाल यादव सूबेदार, दुलीचंद यादव, ओमकार यादव , मोनू यादव , कोयल देवी , कमला देवी, अंजना देवी और जोगा यादव शामिल हैं. इस मौके पर ओबीसी प्रदेश संयुक्त सचिव विजय यादव, लोकसभा उपाध्यक्ष सुखबीर तंवर, गुरुग्राम लोकसभा अध्यक्ष मुकेश डागर (कोच),लोकसभा संयुक्त सचिव मुकेश पवन चौधरी, जिला उपाध्यक्ष कुलदीप राव, ओबीसी जिला उपाध्यक्ष रोशनलाल यादव,एससी जिला उपाध्यक्ष जयनारायण बजरिया, वेदप्रकाश यादव मौजूद रहे. (गुरुग्राम से राजेश यादव की रिपोर्ट)


Nuh Violence: 2 दिन की पुलिस रिमांड पर कांग्रेस विधायक मामन खान, नूंह हिंसा मामले में हुई थी गिरफ्तारी