(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
गुरुग्राम में एसीपी साइबर क्राइम की बैंक अधिकारियों के साथ बैठक, जानें क्या दिये निर्देश
Gurugram News: एसीपी साइबर क्राइम प्रियांशु दीवान ने बैंक अधिकारियों को खाता खोलने के संबंध में दिशा निर्देश दिये. उन्होंने बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरों को भी जांच करने को कहा.
Haryana News: गुरुग्राम में लगातार बढ़ रहे साइबर क्राइम के मामलों को देखते हुए आज एसीपी साइबर क्राइम प्रियांशु दीवान ने बैंक अधिकारियों की बैठक ली. बैठक में बैंकों की सुरक्षा और बैंक कर्मचारियों की मिलीगभत से होने वाले साइबर धोखाधड़ी समेत विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की गई. एसीपी साइबर क्राइम ने बैंक खाता खोलते समय नियमों का ध्यान रखने को कहा. उन्होंने साइबर ठगी के मामले में गिरफ्तार हुए बैंक कर्मियों की भी जानकारी दी.
एसीपी साइबर क्राइम प्रियांशु दीवान ने कहा कि बैंक कर्मचारी साइबर ठग को बैंक खाता उपलब्ध कराने का काम करते हैं. बैंक खाता उपलब्ध करवाने के एवज में बैंक कर्मचारी को रकम दी जाती है. इसलिए फर्जी तरीके से साइबर ठग को बैंक खाता उपलब्ध कराए जा रहे हैं. बैंक कर्मचारियों की मिलीभगत से साइबर ठक के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं. बैठक में 14 बैंकों के नोडल अधिकारी और साइबर क्राइम एक्सपर्ट भी मौजूद रहे.
बैंक अधिकारियों के साथ एसीपी साइबर क्राइम की बैठक
एसीपी साइबर क्राइम ने बैंकों में लगे सीसीटीवी कैमरा की जांच करवाने के निर्देश दिये. उन्होंने कहा कि साइबर ठगी के मामलों की जानकारी सामने आने पर पुलिस को तुरंत सूचना दें. पुलिस कार्रवाई करने में देर नहीं करेगी. सही समय पर साइबर ठगी की जानकारी मिलने पर ठग को गिरफ्तार किया जा सकता है. बैंक में खाता खुलवाने आए कस्टमर का वेरिफिकेशन या केवाईसी करने को भी उन्होंने कहा. उन्होंने कहा कि वेरिफिकेशन होने से पुलिस को ग्राहक की जानकारी मिल जायेगी.
(रिपोर्ट- राजेश यादव)
हरियाणा में नर्सिंग ऑफिसर्स को स्वास्थ्य मंत्री से मिली निराशा, अब काले बिल्ले लगाकर करेंगे काम